भीलवाड़ा. लोकसभा सीटभीलवाड़ा पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आयोजित करवाने को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली हैं. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में जिले की 7 विधानसभा में बूंदी जिले के हिंडोली विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने कहा है कि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान को लेकर हमने समझ तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले में इस बार 23,019 विशेष योग्यजन मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसको लिए समस्त मतदान केंद्र पर सीढ़ियां सहित जो भी उनको आवश्यक सुविधाएं चाहिए वह पूरी कर ली है. वहीं जिले के 2,22,229 मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है.
वहीं चुनाव में लगे कर्मीको को ट्रेनिंग दी जा रही है. वह लोकसभा क्षेत्र में सबसे रोचक बात यह है कि जिले में पहली बार 62,038 युवा मतदाता हैं जो 18 से 19 वर्ष के हैं वह पहलीबार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अब देखना यह होगा कि मतदान प्रतिशत गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़ाने को लेकर निर्वाचन विभाग और क्या प्रयास करेगा.