भीलवाड़ा. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एन. नकाते ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों की विभागवार योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुर के पीड़ितों को 31 अगस्त तक पट्टे जारी करना सुनिश्चित करें. साथ ही इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए.
शिविर में सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए इस कार्य को समय सीमा पर पूरे करने को कहा गया है. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि अनुमोदित मास्टर प्लान में भू-रूपांतरण के पश्चात पट्टे जारी करने के लिए लगाए जाने वाले शिविरों में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाकर एक पूरी प्रक्रिया का चार्ट प्रदर्शित किया.
यह भी पढ़ें- गहलोत कैबिनेट की आज होने वाली बैठक स्थगित
वहीं प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और नगर परिषद को वर्षा ऋतु में फागिंग एंटी लारवा एक्टिविटी प्रारंभ करने को लेकर नगर परिषद कमिश्नर को निर्देश दिए हैं. साथ ही कृषि विभाग के उपनिदेशक रामपाल खटीक को दलहनी फसलों में पीलापन का रोग, जो प्रारंभ हो गया है, उनके लिए कृषि पर्यवेक्षकों को फील्ड में मौजूद रहते हुए किसानों को सलाह देने के निर्देश दिए हैं.