भीलवाड़ा. शहर के एक कपड़ा व्यापारी ने सूदखोर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पूर्व व्यक्ति ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें (Bhilwara Suicide Case) उसने एक ज्वेलर्स व्यापारी पर लगातार धमकी देने का आरोप लगाया है. सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाने की मांग की है.
समाजन विश्व बंधु सिंह राठौड़ ने कहा कि बापूनगर के एक मकान में जालोर जिले के धानसा गांव निवासी अमर सिंह ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पूर्व अमर सिंह ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें उन्होंने ज्वेलर्स व्यापारी पर रुपये को लेकर धमकी देने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में व्यक्ति ने यह भी लिखा है कि मरने के बाद उसकी डेड बॉडी ज्वेलर्स व्यापारी को (Bhilwara Businessman Troubled by Money lender) दे दी जाए, ताकि उसके रुपये की भरपाई हो सके.
मृतक के साले युवराज सिंह ने कहा कि अमर सिंह की कुंभा सर्किल पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान थी. वह 20 साल पहले जलौर से (Bhilwara Businessman dies by suicide) भीलवाड़ा आए थे. घर में किसी को नहीं पता था कि इनका पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
वहीं इस मामले में प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने कहा कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सुसाइड नोट के आधार पर ज्वेलर्स व्यापारी नाथू सिंह सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं.
बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद कि आत्महत्या: पुलिस की जांच में पता चला कि अमर सिंह की पत्नी चित्तौड़गढ़ के नेगड़िया गांव स्थित अपने पीहर गई थी. वह बेटी के साथ अपने मकान पर ही थे. मंगलवार सुबह बेटी को स्कूल जाने के लिए टेंपो में बैठाकर घर वापस औए और ये कदम उठाया. पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है. अमर सिंह ने सुसाइड नोट में बस इतना ही लिखा कि उन्हें उलझा दिया था. पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है.