भीलवाड़ा. जिले के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने प्राचार्य इंदु बाला बापना की गाड़ी को रास्ते में ही रोक दी.
वहीं, मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्ला ने छात्रों को समझाकर मामला शांत करवाया. बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज में सफाई, फर्नीचर, पानी की समस्या और गर्ल्स कॉमन रूम की मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
पढ़ें- पदभार समारोह के जरिए दिखेगी पूनिया की संगठनात्मक ताकत, महामंत्री ने दिए दिशा-निर्देश
छात्रसंघ अध्यक्ष विजय पाल सिंह ने कहा कि हम पिछले कई दिनों से 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारी मांगे कॉलेज का मुख्य द्वार का निर्माण, कॉलेज में पानी और शौचालय में पानी की समस्या को लेकर है. विजय पाल सिंह ने बताया कि इसके साथ ही कॉलेज में पड़े कबाड़ जिसमें जीव जंतु पैदा हो रहे हैं, इससे विद्यार्थियों को खतरा है उनका निस्तारण और मुख्य मांग विज्ञान संकाय में प्रैक्टिकल करने के लिए उपकरणों की कमी है.
अध्यक्ष विजय पाल सिंह ने बताया कि इतने दिनों से मांग करने के बाद भी आज तक यह मांगे पूरी नहीं हुई है, जिसके कारण गुरुवार को हमें यहां पर उग्र प्रदर्शन करना पड़ा. वहीं, कॉलेज की छात्रा प्रिया मिश्रा ने कहा कि हमारा कॉमन रूम टूटा हुआ है, जिसके कारण कीड़े-मकोड़े और जंगली जीव-जंतु आ जाते हैं. उन्होंने बताया कि इसके कारण हमें काफी समस्या हो रही है.