ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में भयानक रूप ले रहा कोरोना, 38 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा दो जहार के पार

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 4:05 PM IST

भीलवाड़ा में बुधवार को 38 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2273 पर पहुंच गया है. वहीं, जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

Corona patients in Bhilwara, भीलवाड़ा न्यूज़
भीलवाड़ा में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

भीलवाड़ा. प्रदेश में सबसे पहले कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में अब भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को भीलवाड़ा के राजमाता विजया राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 38 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इन नए मरीजों के बाद जिले में आंकड़ा 2273 पर पहुंच गया है.

भीलवाड़ा में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

पढ़ें: डूंगरपुर: परिजनों की लापरवाही के चलते कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

बुधवार को सामने आए कोरोना मरीज भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. भीलवाड़ा शहर के आरआरसी व्यास कॉलोनी, आदर्श नगर, तिलक नगर, बापू नगर, विवेकानंद नगर और पटेल नगर सहित कई कॉलोनियों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

पढ़ें: यहां कोविड जांच के 7 हजार सैंपल की रिपोर्ट अटकी, मरीज परेशान

वहीं, जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की. इस दौरान उन्होंने लगातार भीलवाड़ा जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़े के मद्देनजर संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने के निर्देश दिए.

राजस्थान में बुधवार दोपहर तक मिले 610 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में बुधवार दोपहर तक 610 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 73,935 हो गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 986 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में अब तक कुल 21, 66,744 सैंपल लिए गए. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 14,607 एक्टिव केस हैं.

भीलवाड़ा. प्रदेश में सबसे पहले कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में अब भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को भीलवाड़ा के राजमाता विजया राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 38 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इन नए मरीजों के बाद जिले में आंकड़ा 2273 पर पहुंच गया है.

भीलवाड़ा में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

पढ़ें: डूंगरपुर: परिजनों की लापरवाही के चलते कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

बुधवार को सामने आए कोरोना मरीज भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. भीलवाड़ा शहर के आरआरसी व्यास कॉलोनी, आदर्श नगर, तिलक नगर, बापू नगर, विवेकानंद नगर और पटेल नगर सहित कई कॉलोनियों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

पढ़ें: यहां कोविड जांच के 7 हजार सैंपल की रिपोर्ट अटकी, मरीज परेशान

वहीं, जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की. इस दौरान उन्होंने लगातार भीलवाड़ा जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़े के मद्देनजर संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने के निर्देश दिए.

राजस्थान में बुधवार दोपहर तक मिले 610 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में बुधवार दोपहर तक 610 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 73,935 हो गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 986 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में अब तक कुल 21, 66,744 सैंपल लिए गए. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 14,607 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.