भीलवाड़ा. जिले में पुलिस को आईपीएल में लगाए जा रहे ऑनलाइन सट्टे के मामले में सफलता हासिल हुई है. इस मामले में शुक्रवार देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने नाथद्वारा सराय में एक मकान पर छापा मारा और आईपीएल में सट्टा लगाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया. मौैके से पुलिस ने 1 करोड़ 39 लाख रुपये का हिसाब और 3900 रुपये कैश बरामद किया है.
पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ने कहा कि उप अधीक्षक भंवर रणधीर सिंह और कोतवाली थाना अधिकारी नेमीचंद चौधरी के नेतृत्व में नाथद्वारा सराय के रहने वाले श्याम दुर्रानी के घर पर दबिश देकर ये ऑनलाइन सट्टा पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों में अजय सिंधी, चंदन फगुनानी और जयप्रकाश मगनानी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से 24 कीपैड 7 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया है.
पढ़ें: भरतपुर: कामां में बिना लाइसेंस के अवैध संचालित दो आरा मशीनों पर कार्रवाई, भारी तादाद में लकड़ी जब्त
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. इस दौरान पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस ऑनलाइन सट्टा लगाने में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं. साथ ही जांच इस बात की भी हो रही है कि क्या इसमें कोई गैंग शामिल है.