ETV Bharat / city

दादाजी-पिताजी की पुण्य स्मृति पर युवा राजनेता ने दिए राम जन्मभूमि निधि में 21 लाख रुपए

भीलवाड़ा के युवा राजनेता प्रदुमन सिंह उर्फ हैप्पी बना ने अनुकरणीय पहल करते हुए अपने दादाजी और पिताजी की पुण्य स्मृति में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहण में महामंडलेश्वर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की मौजूदगी में 21 लाख रुपए देने की घोषणा की. जिसमें 11 लाख रुपए का चेक नगद दिया और जल्द 10 लाख का चेक दिया जाएगा.

young politician given fund in Ram Janmabhoomi, राजनेता ने दिए राम जन्मभूमि निधी में रुपये
राजनेता ने दिए राम जन्मभूमि निधी में रुपये
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 6:01 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के युवा राजनेता और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय देवेंद्र सिंह के पौत्र प्रदुमन सिंह उर्फ हैप्पी बन्ना ने अपने दादा जी पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय देवेंद्र सिंह और पिता मानदाता सिंह की स्मृति में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि कोष में 21 लाख रूपये देने की घोषणा की. जहां आज उनके निवास पर महामंडलेश्वर हंसराम जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की मौजूदगी में 11 लाख रुपए का चेक सौंपा और 10 लाख रुपए जल्द देने की घोषणा की.

राजनेता ने दिए राम जन्मभूमि निधी में रुपये

राम जन्मभूमि निधि में चेक सौंपने के बाद महामंडलेश्वर हरी सेवा धाम उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हसाराम जी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति में मकर सक्रांति से माघ पूर्णिमा तक बहुत बड़ा पर्व होता है. पूरे मास में इस समय को पवित्र समय माना जाता है. श्री राम मंदिर निर्माण और निधि सेवा के रूप में भीलवाड़ा जिले के प्रख्यात राजनेता स्वर्गीय देवेंद्र सिंह जी और उनके पुत्र मानदाता सिंह की स्मृति में देवेंद्र सिंह जी के पौत्र प्रदुमन सिंह उर्फ हैप्पी बनाने 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है, जहां 11 लाग रुपए का चेक हमें दे दिया है और 10 लाख रूपये का चेक जल्द देंगे. यह उनके दादाजी और पिता जी की पुण्य स्मृति में दिया है. परमात्मा इस परिवार को खुश रखें ऐसा मैं आशीर्वाद देता हूं.

वहीं समर्पण निधि का चेक सौंपने वाले प्रदुमन सिंह उर्फ हैप्पी बना ने कहा कि मेरे निवास पर आज महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया पहुंचे हैं, यह मेरा सौभाग्य है कि आज राम जन्म भूमि के लिए योगदान करने का मौका दिया है. आज मेरे दादाजी और पिता जी की स्मृति में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में 21 लाख रूपये का योगदान दिया है, इसे मैं योगदान नहीं कहूंगा मुझे कम उम्र में यह आशीर्वाद मिला है.

पढ़ें- Special: भिंडी के पानी से पका रहे गुड़...हरियाणा, मुंबई तक घुली है चित्तौड़गढ़ के देसी गुड़ की मिठास

इस मौके के साक्षी बने भीलवाड़ा से भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख रूपये देने की घोषणा की. जहां 11 लाख रूपये का चेक सौंप दिया है और 10 लाख रूपये देने की घोषणा की है. इससे पूरे भीलवाड़ा जिले में नई चेतना मिलेगी. आज हैप्पी बन्ना ने जो सहयोग दिया है, जिससे पूरे जिले में और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी. आज यह स्मर्पण निधि उनके दादाजी और पिताजी की स्मृति में दी है, यह बहुत ही सराहनीय काम किया है.

भीलवाड़ा. जिले के युवा राजनेता और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय देवेंद्र सिंह के पौत्र प्रदुमन सिंह उर्फ हैप्पी बन्ना ने अपने दादा जी पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय देवेंद्र सिंह और पिता मानदाता सिंह की स्मृति में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि कोष में 21 लाख रूपये देने की घोषणा की. जहां आज उनके निवास पर महामंडलेश्वर हंसराम जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की मौजूदगी में 11 लाख रुपए का चेक सौंपा और 10 लाख रुपए जल्द देने की घोषणा की.

राजनेता ने दिए राम जन्मभूमि निधी में रुपये

राम जन्मभूमि निधि में चेक सौंपने के बाद महामंडलेश्वर हरी सेवा धाम उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हसाराम जी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति में मकर सक्रांति से माघ पूर्णिमा तक बहुत बड़ा पर्व होता है. पूरे मास में इस समय को पवित्र समय माना जाता है. श्री राम मंदिर निर्माण और निधि सेवा के रूप में भीलवाड़ा जिले के प्रख्यात राजनेता स्वर्गीय देवेंद्र सिंह जी और उनके पुत्र मानदाता सिंह की स्मृति में देवेंद्र सिंह जी के पौत्र प्रदुमन सिंह उर्फ हैप्पी बनाने 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है, जहां 11 लाग रुपए का चेक हमें दे दिया है और 10 लाख रूपये का चेक जल्द देंगे. यह उनके दादाजी और पिता जी की पुण्य स्मृति में दिया है. परमात्मा इस परिवार को खुश रखें ऐसा मैं आशीर्वाद देता हूं.

वहीं समर्पण निधि का चेक सौंपने वाले प्रदुमन सिंह उर्फ हैप्पी बना ने कहा कि मेरे निवास पर आज महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया पहुंचे हैं, यह मेरा सौभाग्य है कि आज राम जन्म भूमि के लिए योगदान करने का मौका दिया है. आज मेरे दादाजी और पिता जी की स्मृति में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में 21 लाख रूपये का योगदान दिया है, इसे मैं योगदान नहीं कहूंगा मुझे कम उम्र में यह आशीर्वाद मिला है.

पढ़ें- Special: भिंडी के पानी से पका रहे गुड़...हरियाणा, मुंबई तक घुली है चित्तौड़गढ़ के देसी गुड़ की मिठास

इस मौके के साक्षी बने भीलवाड़ा से भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख रूपये देने की घोषणा की. जहां 11 लाख रूपये का चेक सौंप दिया है और 10 लाख रूपये देने की घोषणा की है. इससे पूरे भीलवाड़ा जिले में नई चेतना मिलेगी. आज हैप्पी बन्ना ने जो सहयोग दिया है, जिससे पूरे जिले में और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी. आज यह स्मर्पण निधि उनके दादाजी और पिताजी की स्मृति में दी है, यह बहुत ही सराहनीय काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.