ETV Bharat / city

भरतपुर: पुलिस हेड कांस्टेबल के बेटे का UPSC में चयन

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:28 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा- 2019 का रिजल्ट मंगलवार सुबह जारी कर दिया गया. ऐसे में भरतपुर के रहने वाले पुलिस हेड कांस्टेबल के बेटे का यूपीएसपी में चयन हुआ है, जिनकी 714वीं रैंक आई है.

संघ लोक सेवा आयोग  union public service commission  bharatpur news  भरतपुर की खबर  योगेंद्र सिंह का यूपीएससी में चयन  yogendra singh selected in UPSC  हेड कांस्टेबल भिक्की राम
कांस्टेबल के बेटे का यूपीएससी में हुआ चयन

भरतपुर. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ. इसमें भरतपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल भिक्की राम के बेटे योगेंद्र सिंह का यूपीएसी के तहत IAS में चयन हुआ है. योगेंद्र को 714वीं रैंक हासिल हुई है. हालांकि इस रिजल्ट के जारी होने के बाद योगेंद्र के पिता काफी खुश हैं और लोग उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.

कांस्टेबल के बेटे का यूपीएससी में हुआ चयन

आपको बता दें कि योगेंद्र के पिता भिक्की हेड कांस्टेबल के पद पर एमटी शाखा में तैनात हैं. योगेंद्र ने B.Tech की पढ़ाई की थी, जिसके तहत वे एक कंपनी में कार्य कर रहे थे. साथ ही योगेंद्र का चयन जनवरी 2020 में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में भी हो चुका था. बावजूद इसके भी वे आईएएस परीक्षा की तैयारी करने में जुटे रहे.

यह भी पढ़ेंः कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने पहली बार UPSC और RPSC पैटर्न से दी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक योगेंद्र सिंह की दो छोटी बहनें MBBS कर रही हैं और छोटा भाई भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. योगेंद्र और उसके भाई बहनों ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई भरतपुर से ही की, लेकिन उसके बाद सभी भाई बहन अपने-अपने करियर बनाने में लग गए. हालांकि योगेंद्र बीटेक करने के बाद साल 2016 में इंडियन ऑयल में मैनेजर के पद पर नौकरी करने लगे. नौकरी करते हुए भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी. उसके बाद फरवरी 2020 में उनका चयन इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए हुआ, लेकिन कोरोना के चलते अभी उनको कैडर नहीं मिल पाया.

क्या कहा योगेंद्र ने?

योगेंद्र ने बताया कि उनकी शिक्षा भरतपुर के हिंदी मीडियम स्कूल से हुई है. उनकी इस सफलता के पीछे उनका और उनके परिवार का बहुत बड़ा हाथ है. योगेंद्र का कहना है कि वे आगे दोबारा यूपीएससी की तैयारी करेंगे, जिससे उनकी रैंक में और ज्यादा सुधार हो सके. योगेंद्र सिंह के पिता हेड कांस्टेबल भिक्की राम ने बताया कि उनके बेटे का आईएएस में चयन होना उनके लिए काफी गर्व की बात है.

भरतपुर. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ. इसमें भरतपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल भिक्की राम के बेटे योगेंद्र सिंह का यूपीएसी के तहत IAS में चयन हुआ है. योगेंद्र को 714वीं रैंक हासिल हुई है. हालांकि इस रिजल्ट के जारी होने के बाद योगेंद्र के पिता काफी खुश हैं और लोग उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.

कांस्टेबल के बेटे का यूपीएससी में हुआ चयन

आपको बता दें कि योगेंद्र के पिता भिक्की हेड कांस्टेबल के पद पर एमटी शाखा में तैनात हैं. योगेंद्र ने B.Tech की पढ़ाई की थी, जिसके तहत वे एक कंपनी में कार्य कर रहे थे. साथ ही योगेंद्र का चयन जनवरी 2020 में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में भी हो चुका था. बावजूद इसके भी वे आईएएस परीक्षा की तैयारी करने में जुटे रहे.

यह भी पढ़ेंः कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने पहली बार UPSC और RPSC पैटर्न से दी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक योगेंद्र सिंह की दो छोटी बहनें MBBS कर रही हैं और छोटा भाई भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. योगेंद्र और उसके भाई बहनों ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई भरतपुर से ही की, लेकिन उसके बाद सभी भाई बहन अपने-अपने करियर बनाने में लग गए. हालांकि योगेंद्र बीटेक करने के बाद साल 2016 में इंडियन ऑयल में मैनेजर के पद पर नौकरी करने लगे. नौकरी करते हुए भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी. उसके बाद फरवरी 2020 में उनका चयन इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए हुआ, लेकिन कोरोना के चलते अभी उनको कैडर नहीं मिल पाया.

क्या कहा योगेंद्र ने?

योगेंद्र ने बताया कि उनकी शिक्षा भरतपुर के हिंदी मीडियम स्कूल से हुई है. उनकी इस सफलता के पीछे उनका और उनके परिवार का बहुत बड़ा हाथ है. योगेंद्र का कहना है कि वे आगे दोबारा यूपीएससी की तैयारी करेंगे, जिससे उनकी रैंक में और ज्यादा सुधार हो सके. योगेंद्र सिंह के पिता हेड कांस्टेबल भिक्की राम ने बताया कि उनके बेटे का आईएएस में चयन होना उनके लिए काफी गर्व की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.