भरतपुर. जिले के कामां थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर विवाहिता से दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ नमजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की पीड़ित विवाहिता ने थाने पर उपस्थित होकर रेप की शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने कुछ महिने पहले उसकी नहाते समय चुपके से फोटो वीडियो बना ली थी. आरोपी उसे उन्हीं फोटो और वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करता रहा. फिर मौका पाकर हथियार के बल पर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया.
और आरोपी ने हद कर दी
पीड़ित के मुताबिक हद तो तब हो गई जब 30 दिसंबर की रात्रि को आरोपी हथियार लेकर पीड़ित महिला के घर में घुस गया. उसने उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया. इस पर पीड़ित महिला ने शोर मचा दिया तो पीड़ित विवाहिता के सास, सुसर सहित जेठानी आ गई और उन्होंने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी धक्का-मुक्की कर हथियार लहराते हुए घर से धमकी देते हुए भाग जाने में सफल रहा.
महिला पहुंची थाने
आरोपी की इस करतूत से सहमी पीड़िता विवाहिता ने पूरी घटना अपने पति को बताई जो गुरुग्राम में कार्य करता है. जिसके बाद वो अगले दिन गुरुग्राम से अपने घर पहुंचा और दोनों पति पत्नी ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया. जिन्हें कथित तौर पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित पक्ष जैसे तैसे करके कामां थाने पहुंचे जहां थानाधिकारी दौलत साहू को अपनी आपबीती सुनाई.
पीड़ित पक्ष का संज्ञान ले थानाधिकारी ने तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज किया. महिला कॉन्स्टेबल की मौजूदगी में पीड़ित विवाहिता के बयान दर्ज करने के बाद राजकीय अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया.