भरतपुर. कोविड वैक्सीन के द्वितीय चरण में गुरुवार को संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल, जिला कलक्टर नथमल डिडेल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बीना महावर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर केके गोयल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व कार्मिकों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगावाया. टीकाकरण के बाद जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान उन्हें किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आए.
जिला कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी व्यक्ति को नियमित रूप से मास्क लगाना है. भीड़भाड़ वाली जगह में जाने पर 2 गज की दूरी, बार-बार हाथ धोना जैसी सावधानियां लगातार रखनी हैं.
राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने किया निरीक्षण
गुरुवार को गृह रक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने जिला आरबीएम अस्पताल एवं कोरोना वैक्सीन साइट का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर वैक्सीन से संबंधित सारी प्रक्रिया जानी और कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मियों एवं आमजन के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन साइट पर प्रवेश द्वार, प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष का अवलोकन किया. उन्होंने कोविड-19 पोर्टल पर लाभार्थियों के एंट्री का सिस्टम बारीकी से जांचा. साथ ही वैक्सीनेशन संबंधित अधिकारियों से कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान होने वाली किसी आपात स्थिति से निपटने के प्रबंधन के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें: अद्भुत कला: पेड़ के पत्तों पर 'जीवंत' उकेर रही मिट्ठू मेहरा, खूबसूरत आकृतियों को देख हर कोई मनमोहक
इस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए टीकाकरण सत्र पर एईएफआई किट, ऑक्सीजन सिलेंडर साहित किसी इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस आदि की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध होने की जानकारी दी. इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल रजत श्रीवास्तव, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अमर सिंह सैनी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण सिंह, अधीक्षक एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नवदीप सैनी, सीओआईईसी राममोहन जांगिड सहित अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद थे.