कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के जुरहरा थाना के गांव जुरहरी में घरेलू विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में बड़े भाई की मौत हो गई. दो महिलाएं भी घायल हो गई. जबकि आरोपी छोटा भाई फरार हो गया.
घायलों को परिजनों ने जुरहरा के अस्पताल में भर्ती कराया है. इलाज के दौरान घायल बड़े भाई की मौत हो गई. मृतक अजीम का शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
पढ़ें- जयपुर-दिल्ली हाइवे पर चंदवाजी में कार-ट्रक भिडंत...हादसे में 3 की मौत, 1 घायल
परिवार की घायल महिला के पर्चा बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाप्रभारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि गांव जुरहरी में दो सगे भाई अजीम और रफीक के बीच घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसमें अजीम की मौत हो गई और दो महिलाओं को भी चोट आई है. पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है.