ETV Bharat / city

भरतपुर में जहरीली शराब का कहर, अब तक 7 की मौत

भरतपुर में रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या सात हो गई है. गुरुवार सुबह जयपुर ले जाते समय एक और बीमार की मौत हो गई. जबकि गुरुवार सुबह तक चार और लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पूरे मामले में जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने आबकारी विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Jan 14, 2021, 2:30 PM IST

जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी, महेश जोशी का बयान, भरतपुर न्यूज, जहरीली शराब पीने से मौत, Death by drinking poisonous liquor, Statement of Mahesh Joshi
मरने वालों की संख्या पहुंची सात

भरतपुर. रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव में बुधवार को जहरीली शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो गई थी. बाकी आठ बीमार लोगों को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर बुधवार देर रात तक दो और गुरुवार सुबह तक तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. ऐसे में गुरुवार सुबह तक जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या सात तक पहुंच गई. वहीं तीन अन्य बीमारों का आरपीएम जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

मरने वालों की संख्या पहुंची सात

इस पूरे मामले में जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जहरीली शराब से मौत होना दुखद है. जिले में जहरीली शराब बिक्री नहीं होने दी जाएगी. इस पूरे मामले में जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने आबकारी विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस को जहरीली शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही महेश जोशी ने कहा कि फिलहाल मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन फिर भी जिले में जहरीली शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें: भरतपुर में 2 लोगों की संदिग्ध मौत, 5 की तबीयत खराब

जानकारी के मुताबिक, गांव में अवैध हथकड़ शराब का गोरखधंधा काफी समय से चल रहा है, जिसकी शिकायत के बाद भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया था. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है. ग्रामीण अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

भरतपुर. रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव में बुधवार को जहरीली शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो गई थी. बाकी आठ बीमार लोगों को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर बुधवार देर रात तक दो और गुरुवार सुबह तक तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. ऐसे में गुरुवार सुबह तक जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या सात तक पहुंच गई. वहीं तीन अन्य बीमारों का आरपीएम जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

मरने वालों की संख्या पहुंची सात

इस पूरे मामले में जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जहरीली शराब से मौत होना दुखद है. जिले में जहरीली शराब बिक्री नहीं होने दी जाएगी. इस पूरे मामले में जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने आबकारी विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस को जहरीली शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही महेश जोशी ने कहा कि फिलहाल मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन फिर भी जिले में जहरीली शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें: भरतपुर में 2 लोगों की संदिग्ध मौत, 5 की तबीयत खराब

जानकारी के मुताबिक, गांव में अवैध हथकड़ शराब का गोरखधंधा काफी समय से चल रहा है, जिसकी शिकायत के बाद भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया था. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है. ग्रामीण अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 14, 2021, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.