भरतपुर. प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है. वैसे-वैसे पानी की किल्लत की समस्या बन रही है. इसी समस्या के चलते जिले के कामां इलाके में लोगों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा. गुस्साएं लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर ताला लगाकर विभाग के सामने से गुजरने वाले रोड पर जाम लगा दिया. इतना ही नहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया. सूचना के बाद पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने और अंत में चेतावनी देते हुए कहा की यदि जलापूर्ति बहाल नहीं की तो लोग आंदोलन करेंगे और कांग्रेस सरकार का लोकसभा चुनाव में बहिष्कार करेंगे. दरअसल, कामां कस्बा का पिछले 7 दिन से पेयजल सप्लाई नहीं होने से आक्रोशित कस्बेवासी जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंच गए. जहां कार्यालय के कमरे और मैन गेट पर ताला लगा दिया. समझाइश करने आए कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार का घेराव कर जमकर खरी-खोटी सुनाई. लोगों का आक्रोश को देख कर आखिरकार विभाग को पुलिस की सहायता लेनी पड़ी.
वहीं जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार ने ईटीवी भारत राजस्थान के बात करते हुए बताया कि गर्मी शुरू होते ही पानी की जरुरत ज्यादा होती है और विभाग ने इसलिए तय किया है की जहां पानी की कमी है. वहां टैंकरों के जरिये पानी लोगों को पहुंचाया जायेगा. अभी पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है और पुराने तरीके से जलापूर्ति भी की जा रही है.