भरतपुर. जिला कलेक्ट्रेट पर बुधवार को राशन विक्रेता नियोजक संघ ने प्रदर्शन किया. राशन विक्रेताओं ने राज्य सरकार के नाम जिला कलेक्ट्रेट को चार सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा. राशन विक्रेताओं ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वह आगे की रणनीति तय करेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.
पढ़ें: राजस्थान में 24 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट! BAC की बैठक में हुआ फैसला
राशन विक्रेताओं का कहना है कि अब राशन डीलर की आजीविका खत्म हो चुकी है. राशन डीलर्स अपना घर भी नहीं चला पा रहे. इसलिए राज्य सरकार को 300 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन दिया जाए और डीलर्स को 2 प्रतिशत छीजत की जाए. इसके अलावा कोरोना काल में जिन राशन डीलर्स की मौत हुई है. उन्हें सरकारी कर्मचारी के अनुसार मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही 5.21 रुपए प्रति क्विंटल मेंटिनेंस का खर्चा काटा जा रहा है. जबकि पूरी मशीनरी का मेंटिनेंस डीलर करवा रहा है. उसको तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए. राशन डीलरों के संघ ने 4 मांगों का ज्ञापन बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा.
टोंक में रफ्तार का कहर
टोंक में एक ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में लिया जिससे स्कूल जाते एक परिवार के भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार चाचा को गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे जयपुर रेफर किया गया. ट्रैक्टर में बालू रेत भरी हुई थी. घटना के बाद मौके पर और अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक में बेखौफ घुमते ट्रैक्टर माफियाओं की वजह से एक परिवार के दो चिराग बुझ गए.