भरतपुर. गृह रक्षा, नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से 3 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है. राज्यमंत्री जाटव ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं और आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.
वहीं शहर के 9 उद्यमियों ने भी मुख्यमंत्री कोविड फंड में 4.50 लाख की सहायता राशि दी है. राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि हम सब मिलकर इस माहमारी मुकाबला करेंगे. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं चिकित्सकीय प्रोटोकाॅल के तहत मास्क की अनिवार्यता, सामाजिक दूरी, सार्वजनिक स्थान पर आवश्यक होने पर ही आवागमन, बार-बार हाथ धोना, घर के सार्वजनिक स्थल जैसे दरवाजे की कुन्डी, हेन्डल आदि को सैनिटाइज कर के इस महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- खबर का असर: ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर को 6000 में बेच रहा था मेडिकल स्टोर संचालक, ड्रग कंट्रोल ने दर्ज किया मुकदमा
वहीं 9 प्रमुख उद्यमियों हीरालाल तेल उद्योग, अमित इण्डस्ट्रिज, करिश्मा इण्डस्ट्रिज, गर्ग ऑयल इण्डस्ट्रिज, एडी ऑयल मिल, मुस्कान इंडस्ट्री ,नेशनल इण्डस्ट्रिज एवं एनके इण्डस्ट्रिज, शिव इंडस्ट्रीस एंड ओईल मील द्वारा 50-50 हजार रुपए का सहयोग दिया गया है. सभी उद्यमियों ने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को 4 लाख 50 हजार का चेक भेंट किया.