भरतपुर. जिले के इष्ट देव माने जाने वाले बिहारी जी मंदिर में शुक्रवार को जिले के 25 हजार लोगों के लिए 1हजार मण प्रसादी तैयार की गई. यह प्रसादी करीब 150 हलवाईयों और वहां मौजूद लोगों ने मिलकर तैयार की. वहीं पूरे आयोजन को प्लास्टिक फ्री रखा गया. अभियान के तहत पूरे आयोजन में कागज के दोने और पत्तों की पत्तलों का ही इस्तेमाल किया गया.
गिरीश कुमार सिंघल ने बताया कि प्रसादी में खीर, पूड़ी, सब्जी, पकोड़े, चावल, पुए और अन्नकूट तैयार किया गया. आपको बता दें कि श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर साल मंदिर पर प्रसादी तैयार कराई जाती है. हर साल प्रसादी ग्रहण करने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले साल 20 हजार भक्तों के लिए तो इस साल 25 हजार भक्तों के लिए के लिए प्रसादी तैयार कराई गई.
पढे़ं- खबर का असरः सांगोद नगर पालिका प्रशासन ने करवाई स्टेडियम की सफाई
2 दिन से तैयार कर रहे हैं 150 हलवाई
मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गिरीश कुमार सिंघल ने बताया कि जिले के 25 हजार लोगों के लिए प्रसादी तैयार करने का कार्य 2 दिन पहले ही शुरू हो गया. इसके लिए 150 हलवाई काम कर रहे हैं. सुबह 11 बजे से शाम को 4:30 बजे तक श्रद्धालुओं को पत्तलम पर प्रसादी दी गई. वहीं बांके बिहारी जी की प्रतिमा के सम्मुख छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई है.