ETV Bharat / city

भरतपुरः 25 हजार लोगों में बांटी गई श्री बांके बिहारी की प्रसाद - 25 हजार लोगों के लिए प्रसादी

भरतपुर के श्री बांके बिहारी जी मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी प्रसादी वितरीत की गई. 25 हजार लोगों के लिए 150 हलवाइयों ने मिलकर यह प्रसाद बनाया. इस बार खास बात यह रही कि इस आयोजन में प्लास्टिक की किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया.

भरतपुर न्यूज, bahratpur news, bake bihari temple bharatpur, बांके बिहारी जी मंदिर भरतपुर
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 7:07 PM IST

भरतपुर. जिले के इष्ट देव माने जाने वाले बिहारी जी मंदिर में शुक्रवार को जिले के 25 हजार लोगों के लिए 1हजार मण प्रसादी तैयार की गई. यह प्रसादी करीब 150 हलवाईयों और वहां मौजूद लोगों ने मिलकर तैयार की. वहीं पूरे आयोजन को प्लास्टिक फ्री रखा गया. अभियान के तहत पूरे आयोजन में कागज के दोने और पत्तों की पत्तलों का ही इस्तेमाल किया गया.

25 हजार लोगों के लिए तैयार की एक हजार मन प्रसादी

गिरीश कुमार सिंघल ने बताया कि प्रसादी में खीर, पूड़ी, सब्जी, पकोड़े, चावल, पुए और अन्नकूट तैयार किया गया. आपको बता दें कि श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर साल मंदिर पर प्रसादी तैयार कराई जाती है. हर साल प्रसादी ग्रहण करने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले साल 20 हजार भक्तों के लिए तो इस साल 25 हजार भक्तों के लिए के लिए प्रसादी तैयार कराई गई.

पढे़ं- खबर का असरः सांगोद नगर पालिका प्रशासन ने करवाई स्टेडियम की सफाई

2 दिन से तैयार कर रहे हैं 150 हलवाई

मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गिरीश कुमार सिंघल ने बताया कि जिले के 25 हजार लोगों के लिए प्रसादी तैयार करने का कार्य 2 दिन पहले ही शुरू हो गया. इसके लिए 150 हलवाई काम कर रहे हैं. सुबह 11 बजे से शाम को 4:30 बजे तक श्रद्धालुओं को पत्तलम पर प्रसादी दी गई. वहीं बांके बिहारी जी की प्रतिमा के सम्मुख छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई है.

भरतपुर. जिले के इष्ट देव माने जाने वाले बिहारी जी मंदिर में शुक्रवार को जिले के 25 हजार लोगों के लिए 1हजार मण प्रसादी तैयार की गई. यह प्रसादी करीब 150 हलवाईयों और वहां मौजूद लोगों ने मिलकर तैयार की. वहीं पूरे आयोजन को प्लास्टिक फ्री रखा गया. अभियान के तहत पूरे आयोजन में कागज के दोने और पत्तों की पत्तलों का ही इस्तेमाल किया गया.

25 हजार लोगों के लिए तैयार की एक हजार मन प्रसादी

गिरीश कुमार सिंघल ने बताया कि प्रसादी में खीर, पूड़ी, सब्जी, पकोड़े, चावल, पुए और अन्नकूट तैयार किया गया. आपको बता दें कि श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर साल मंदिर पर प्रसादी तैयार कराई जाती है. हर साल प्रसादी ग्रहण करने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले साल 20 हजार भक्तों के लिए तो इस साल 25 हजार भक्तों के लिए के लिए प्रसादी तैयार कराई गई.

पढे़ं- खबर का असरः सांगोद नगर पालिका प्रशासन ने करवाई स्टेडियम की सफाई

2 दिन से तैयार कर रहे हैं 150 हलवाई

मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गिरीश कुमार सिंघल ने बताया कि जिले के 25 हजार लोगों के लिए प्रसादी तैयार करने का कार्य 2 दिन पहले ही शुरू हो गया. इसके लिए 150 हलवाई काम कर रहे हैं. सुबह 11 बजे से शाम को 4:30 बजे तक श्रद्धालुओं को पत्तलम पर प्रसादी दी गई. वहीं बांके बिहारी जी की प्रतिमा के सम्मुख छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई है.

Intro:भरतपुर.
भरतपुर के इष्ट देव बिहारी जी मंदिर में शुक्रवार को जिले के 25 हजार लोगों के लिए 1हजार मन की प्रसादी तैयार की गई। यह प्रसादी करीब 150 हलवाईगर व लोगों ने मिलकर तैयार की। सुबह 11 बजे से ही प्रसादी ग्रहण करने के लिए किला स्थित बिहारी जी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और शाम को 4:30 बजे तक प्रसादी ग्रहण की। वहीं पूरे आयोजन को प्लास्टिक फ्री रखा गया। अभियान के तहत पूरे आयोजन में कागज के दोने व पत्तों की पत्तलों का इस्तेमाल किया गया।Body:2 दिन से तैयार कर रहे हैं 150 हलवाई
श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गिरीश कुमार सिंघल ने बताया कि जिले के 25 हजार लोगों के लिए प्रसादी तैयार करने का कार्य 2 दिन पूर्व ही शुरू हो गया। इसके लिए 150 हलवाई काम कर रहे हैं। सुबह 11:00 बजे से शाम को 4:30 बजे तक श्रद्धालुओं को पत्तलम पर प्रसादी दी गई और उसके बाद दोनों में प्रसादी वितरित की गई। वहीं बांके बिहारी जी की प्रतिमा के सम्मुख छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।

एक हजार मन की प्रसादी तैयार की
गिरीश कुमार सिंघल ने बताया कि लोगों की संख्या को देखते हुए 300 में कच्चे खाद्यान्न से एक हजार मन प्रसादी तैयार की गई। प्रसादी में खीर, पूडी, सब्जी, पकोड़े, चावल, पुए और अन्नकूट तैयार किया गया।Conclusion:हर साल बढ़ रही भक्तों की भीड़
श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष मंदिर पर प्रसादी तैयार कराई जाती है। गिरीश कुमार सिंघल ने बताया हर वर्ष प्रसादी ग्रहण करने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है पिछले वर्ष 20 हजार भक्तों के लिए प्रसादी तैयार कराई थी और इस वर्ष 25 हजार भक्तों के लिए।

बाइट - गिरीश कुमार सिंघल, उपाध्यक्ष, श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट भरतपुर।

सादर
श्यामवीर सिंह
भरतपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.