भरतपुर. गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव थाना डांग में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त झगड़ा और फायरिंग हो गया. झगड़े में एक पक्ष के करीब 40 लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया और फायरिंग कर मारपीट कर दी, जिससे एक पक्ष के करीब 8 लोग और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. घायलों को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि चार गंभीर घायलों को भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
गढ़ी बाजना थाना प्रभारी रामचंद्र मीणा ने बताया, बुधवार को गांव थाना डांग में फायरिंग होने की सूचना मिली. उसके बाद मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. वहां पता चला कि समुंदर गुर्जर और वेदप्रकाश पक्ष के बीच फायरिंग और झगड़ा हो गया. मौके पर घायल मिले लोगों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: बजरी माफियाओं का दुस्साहस, साइड न देने पर टेंपो चालक को मारी गोली
घायल निमास गुर्जर ने बताया, बुधवार को अचानक भगवानदास, रामकुमार, चतुर्भुज, वेद प्रकाश, समंदर आदि करीब 40 लोगों ने बंदूक, फरसा, लाठी लेकर उनके परिवार पर हमला कर दिया. साथ ही फायरिंग कर दी, जवाब में दूसरे पक्ष ने भी फायरिंग की. झगड़े में एक पक्ष के समुंदर, मुनीम, हरिओम, सुमिरन, अंगूरी, सकरिया, रामनिवास, विजेंद्र घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: बेखौफ बदमाश! घर में सो रहे व्यक्ति पर फायरिंग...पुलिस पर भी बोला हमला, 2 गिरफ्तार
जबकि दूसरे पक्ष के वेद प्रकाश, धारा और उदयराम आदि घायल हो गए. थाना प्रभारी रामचंद्र मीणा ने बताया, फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है. घायलों के पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.