भरतपुर. जिला आरबीएम अस्पताल में बुधवार को अचानक कुछ आतंकवादी घुस आए, जिससे हड़कंप मच गया. आतंकवादियों ने पीएमओ को बंधक बना लिया. जिसके बाद इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और आतंकवादी को मार गिराया गया. ये पूरी मॉक ड्रिल इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम की ओर से 10 मिनट के अंदर की गई.
दरअसल, पुलिस जिला मुख्यालय पर सूचना मिली कि जिला आरबीएम अस्पताल में पीएमओ को आतंकियों ने बंधक बना लिया है, जिसके बाद सूचना मिलते ही ताबड़तोड़ पुलिस की गाड़ियां आरबीएम अस्पताल पहुंची और इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ने पूरी बिल्डिंग को घेर लिया. जिसके बाद कमांडो छठी बिल्डिंग से रस्सी के सहारे नीचे उतर कर फुर्ती दिखाते हुए पीएमओ के चेंबर में पहुंचे और दो आतंकियों को मार गिराया गया. अचानक हुई मॉक ड्रिल अस्प्ताल में मौजूद सभी लोग सहम गए, लेकिन जब बाद में पता कि ये महज एक मॉक ड्रिल थी, जब लोगों की सांस में सांस आई.
इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम के प्रभारी प्रेमसिंह ने बताया कि करीब ईआरटी के 22 जवानों ने इस मामले को 25 मिनट में ही पूरा काम कर दिया. मॉक ड्रिल के दौरान बाकायदा फायरिंग की आवाज भी की गई थी और कमांडो फुल एक्शन में नजर आए.