भरतपुर. जिले के आरबीएम अस्पताल में मंत्री सुभाष गर्ग ने भामाशाहों की मदद से मशीनें उपलब्ध करवाई और रविवार को उन मशीनों का चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग द्बारा उद्धघाटन किया गया. इस दौरान जनाना अस्पताल, जिला आरबीएम अस्पताल के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
इस मौके पर मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि राजस्थान को निरोगी राजस्थान बनाना है. उसके लिए पूरा बजट स्वास्थ्य के लिए समर्पित किया गया है. उसके बाद शिक्षा, रोजगार और किसान इन सब को ध्यान में रखते हुए बजट पास किया गया है.
उन्होंने कहा, कि मेरे विधायक होने के नाते मेरी कोशिश रही है कि आरबीएम अस्पताल को संभाग स्तर का हॉस्पिटल बनाया जाए. एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मरीजों को मिले. भामाशाहों के अलावा विधायक कोटे से भी हॉस्पिटल के उपकरणों के लिए राशि स्वीकृत की गई है.
मंत्री ने कहा, कि आने वाले समय मे आरबीएम अस्पताल में मरीज बेहतर सुधार देखेंगे. इसके साथ ही मंत्री सुभाष गर्ग ने नागौर और बाड़मेर में दलितों के साथ हुए अत्याचार पर बोलते हुए कहा कि पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़ितों को बुलाया और पीड़ित पक्ष से मामला दर्ज करवाया गया. लेकिन पीड़ित पक्ष मामला दर्ज करवाने के लिए तैयार नही थे. उसके बावजूद भी थानाधिकारी ने मामला दर्ज किया और तुरंत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये घटना निंदनीय है जिसकी पूरी सरकार ने निंदा की है. हीन क्राइम यूनिट को ये मामला सौंपा गया है और आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा.
यह भी पढ़ें : जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में मरीजों के जांच के लिए मशीनों की व्यवस्था नहीं थी. जिसके बाद मंत्री सुभाष गर्ग ने भामाशाहों की मदद से अस्पताल में मशीनें उपलब्ध कराईं और उन मशीनों का चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग द्बारा उद्धघाटन किया गया. इस दौरान जनाना अस्पताल, जिला आरबीएम अस्पताल के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.