भरतपुर. जिले के सुजान गंगा नहर में मछलियां मरने के कारण पूरे शहर में बदबू का आलम है. हालांकि नगर निगम नहर से मछलियां निकालने का काम कर रहा है, लेकिन फिर भी नहर से मरी हुई मछलियां निकालने में करीब 7 से 8 दिन का समय लगेगा. तब तक भरतपुर की जनता को नहर से उठने वाली बदबू झेलनी पड़ेगी.
रविवार को चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भरतपुर पहुंचे और सुजान गंगा नहर का हाल देखा. इसके साथ ही मंत्री गर्ग के साथ निगम के महापौर और आयुक्त भी मौजूद रहीं. इस दौरान मंत्री गर्ग ने जल्द से जल्द नहर की सफाई कराने के निर्देश दिए.
इस मौके पर मंत्री गर्ग ने कहा कि नगर निगम नहर से मरी हुई मछलियां निकालने का काम कर रहा है, लेकिन पूरी तरह से सफाई करने में लगभग 08 दिन का समय लगेगा. इतनी बड़ी मात्रा में मछलियां मरने का कारण साफ नहीं हो पाया है.
पढ़ें- कर्नल बैंसला ने 9 नवंबर से प्रदेश भर में चक्काजाम की दी चेतावनी, विरोधी गुट ने नकारा विजय का नेतृत्व
निगम को निर्देश दिए गए हैं कि वो मशीनों से सुजान गंगा नहर के पानी को साफ करें जिससे नहर में गैस ना बने और पानी प्रदूषण मुक्त रहे. भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना नाहो इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया जो इसका स्थाई समाधान करेगी.