भरतपुर. जिले में सोमवार रात को शादी में बारात में शामिल होने गए एक युवक की डीजे बजाने को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया. मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव सोनोटी निवासी 22 वर्षीय रामकुमार अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव गामडी में गया था. वहीं कुछ लोगों से उसका झगड़ा हो गया और कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद गांव और शादी समारोह में हड़कम्प मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुट गई है.
साथ ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. मृतक के शरीर पर गोलियों के निशान पाए गए हैं. उसकी शर्ट के बटन टूटे मिले हैं, जिससे लगता है कि पहले उनमें आपस में झगड़ा हुआ था फिर बाद में उसको गोली मारी गई.