भरतपुर. एक वकील पिता को बेटे का टोकना इतना नागवार गुजरा की उसन अपने बेटे पर फायर कर दिया. बेटे ने क्लाइंट्स को घर बुलाने को लेकर अपने पिता को टोका था. बेटे के पैरों में छर्रे लगे हैं, जिसके चलते वह घायल हो गया. घायल ने मथुरा गेट थाने में पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें: करौलीः 410 ग्राम स्मैक जब्त, अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य करीब 50 लाख रुपए...4 आरोपी गिरफ्तार
मथुरा गेट थाना प्रभारी गंगा सहाय मीणा ने बताया कि कृष्णा नगर निवासी 45 वर्षीय संजय फौजदार ने मामला दर्ज कराया है कि 5 जुलाई को दोपहर करीब 2.50 बजे जब वह अपने घर पर पहुंचा तो पिता विजय सिंह फौजदार ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उस पर फायर कर दिया, जिसके छर्रे उसके पैरों में लगे हैं. पीड़ित संजय ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर उसका बेटा हर्ष फौजदार दौड़कर आया और उसे बचाया.
क्यों किया फायर
विजय सिंह फौजदार और संजय फौजदार दोनों पिता-पुत्र वकील हैं. सोमवार को विजय सिंह फौजदार के कुछ क्लाइंट उनके पास घर आए हुए थे, जिस पर अधिवक्ता संजय फौजदार ने पिता को टोका कि आप अपने क्लाइंटों को घर मत बुलाया करो. बस यही बात पिता विजय सिंह फौजदार को चुभ गई और उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से संजय के पैरों पर फायर कर दिया.