ETV Bharat / state

गोवंश तस्करी के आरोपी को मिली जमानत रद्द करवाने राज्य सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

राज्य सरकार ने गोवंश तस्करी के आरोपी को मिली जमानत रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की रिव्यू पिटीशन.

PETITION IN THE SUPREME COURT,  ACCUSED OF COW SMUGGLING
सुप्रीम कोर्ट. (ETV Bharat file photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 7:11 PM IST

जयपुरः राज्य सरकार ने यूपी निवासी आदतन गौवंश तस्कर नजीम खान को 21 अक्टूबर को मिली जमानत रद्द करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर की है. रिव्यू पिटीशन में राज्य सरकार ने आरोपी को जमानत देने वाला आदेश वापस लेकर उसे रद्द करने का आग्रह किया है.

राज्य के एएजी शिवमंगल शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान गोवंश अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं. उस पर यूपी में भी गिरोह से संबंधित आरोप हैं. आरोपी खान का आपराधिक इतिहास उसे एक आदतन अपराधी बनाता है. ऐसे में जमानत पर छूटे रहने पर उससे ना केवल सार्वजनिक सुरक्षा का खतरा है, बल्कि गौवंश तस्करी में उसके अपराध का सिलसिला भी जारी रह सकता है.

पढ़ेंः अलवर में ग्रामीणों की मदद से 6 गोतस्कर पकड़े, 5 गोवंश मुक्त कराए - CATTLE SMUGGLERS WERE CAUGHT

राज्य सरकार गोवंश तस्करी को रोकने के लिए उपाय कर रही है. सुप्रीम कोर्ट आरोपी की जमानत रद्द करता है तो इससे पशु क्रूरता व अवैध परिवहन मामलों के आरोपियों में कानून की सख्त कार्रवाई स्थापित होगी, इसलिए अदालत आरोपी को दी जमानत आदेश पर पुनर्विचार करे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से लापरवाही बरतते हुए पैरवी के लिए किसी के पेश नहीं होने व वकील का वकालतनामा नहीं आने पर आरोपी को जमानत दे दी थी.

जयपुरः राज्य सरकार ने यूपी निवासी आदतन गौवंश तस्कर नजीम खान को 21 अक्टूबर को मिली जमानत रद्द करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर की है. रिव्यू पिटीशन में राज्य सरकार ने आरोपी को जमानत देने वाला आदेश वापस लेकर उसे रद्द करने का आग्रह किया है.

राज्य के एएजी शिवमंगल शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान गोवंश अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं. उस पर यूपी में भी गिरोह से संबंधित आरोप हैं. आरोपी खान का आपराधिक इतिहास उसे एक आदतन अपराधी बनाता है. ऐसे में जमानत पर छूटे रहने पर उससे ना केवल सार्वजनिक सुरक्षा का खतरा है, बल्कि गौवंश तस्करी में उसके अपराध का सिलसिला भी जारी रह सकता है.

पढ़ेंः अलवर में ग्रामीणों की मदद से 6 गोतस्कर पकड़े, 5 गोवंश मुक्त कराए - CATTLE SMUGGLERS WERE CAUGHT

राज्य सरकार गोवंश तस्करी को रोकने के लिए उपाय कर रही है. सुप्रीम कोर्ट आरोपी की जमानत रद्द करता है तो इससे पशु क्रूरता व अवैध परिवहन मामलों के आरोपियों में कानून की सख्त कार्रवाई स्थापित होगी, इसलिए अदालत आरोपी को दी जमानत आदेश पर पुनर्विचार करे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से लापरवाही बरतते हुए पैरवी के लिए किसी के पेश नहीं होने व वकील का वकालतनामा नहीं आने पर आरोपी को जमानत दे दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.