ETV Bharat / state

गांव सुलग रहे, बच्चे बिलख रहे, पुलिस-अधिकारी पिट रहे हैं और गृह मंत्री भजनलाल सो रहे हैं- कांग्रेस - CASE OF SLAPPING SDM

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में उपद्रव और हिंसा पर कांग्रेस का बयान समाने आया है.

हिंसा पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
हिंसा पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 7:12 PM IST

जयपुर : टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा बुधवार को एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद से भड़की हिंसा की लपटें गुरुवार को भी रह-रहकर उठती रहीं. वहां लगातार बेकाबू हो रही कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी किया गया है. जिसमें लिखा है कि 'गांव सुलग रहे हैं, बच्चे बिलख रहे हैं, पत्थर बरस रहे हैं, पुलिस व अधिकारी पिट रहे हैं. राजस्थान में उपद्रव व आगजनी चरम है, लेकिन भाजपा की निकम्मी 'पर्ची सरकार' और गृह मंत्री भजनलाल शर्मा सोए हुए हैं. मुख्यमंत्रीजी, क्या कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी दिल्ली से 'पर्ची' आएगी ?'

इसे भी पढ़ें- SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समर्थकों ने मचाया बवाल, हाईवे किया जाम

फोटो बयां कर रहे हैं हिंसा की कहानी : कांग्रेस की ओर से इस बयान के साथ चार फोटो भी पोस्ट किए गए हैं, जो उपद्रव और आगजनी की कहानी बयां कर रही है. एक फोटो में गांव के बीच में आग की लपटें उठती हुई दिख रही हैं और दूसरी फोटो में गाड़ियां जली हुई हैं. आज दिन में पुलिस द्वारा नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर समर्थक उग्र हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया. इस दौरान पुलिस और उपद्रवियों के बीच लाठी-भाटे और आंसू गैस के गोले भी चले.

जयपुर : टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा बुधवार को एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद से भड़की हिंसा की लपटें गुरुवार को भी रह-रहकर उठती रहीं. वहां लगातार बेकाबू हो रही कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी किया गया है. जिसमें लिखा है कि 'गांव सुलग रहे हैं, बच्चे बिलख रहे हैं, पत्थर बरस रहे हैं, पुलिस व अधिकारी पिट रहे हैं. राजस्थान में उपद्रव व आगजनी चरम है, लेकिन भाजपा की निकम्मी 'पर्ची सरकार' और गृह मंत्री भजनलाल शर्मा सोए हुए हैं. मुख्यमंत्रीजी, क्या कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी दिल्ली से 'पर्ची' आएगी ?'

इसे भी पढ़ें- SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समर्थकों ने मचाया बवाल, हाईवे किया जाम

फोटो बयां कर रहे हैं हिंसा की कहानी : कांग्रेस की ओर से इस बयान के साथ चार फोटो भी पोस्ट किए गए हैं, जो उपद्रव और आगजनी की कहानी बयां कर रही है. एक फोटो में गांव के बीच में आग की लपटें उठती हुई दिख रही हैं और दूसरी फोटो में गाड़ियां जली हुई हैं. आज दिन में पुलिस द्वारा नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर समर्थक उग्र हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया. इस दौरान पुलिस और उपद्रवियों के बीच लाठी-भाटे और आंसू गैस के गोले भी चले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.