ETV Bharat / state

5 दिसंबर को होगा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मूर्ति का अनावरण, पत्नी ने हत्या के आरोपियों को लेकर कही ये बात - SUKHDEV GOGAMEDI MURDER CASE

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा कि मूर्ति का अनावरण 5 दिसंबर को किया जाएगा.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड (ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 6:54 PM IST

बहरोड़ : जिले के नीमराना में दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत गोगामेड़ी ने नीमराना में कहा कि 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मूर्ति अनावरण को लेकर सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है. शीला शेखावत ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सर्व समाज के लिए लड़ने वाले व्यक्ति थे. "आज मैं भी सर्व समाज के अधिकार के लिए लड़ने को तैयार हूं, गोगामेड़ी आनंदपाल की मौत के बाद 11 दिन धरने पर बैठे रहे." उन्होंने सभी समाज के लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी थी.

शीला शेखावत ने कहा कि उनके पति की हत्या करने के कुछ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और बचे हुए भी जल्द ही गिरफ्तार हो जाएंगे. गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों को अगर सरकार गिरफ्तार नहीं करती है तो आगामी समय में करणी सेना अपना अधिकार हासिल करने में किसी भी तरह से पीछे नहीं रहेगी. रोहित गोदारा एवं गोल्डी बरार को गिरफ्तार करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा वारंट निकाला गया है. सरकार द्वारा नवंबर-दिसंबर तक गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत (ETV Bharat Behror)

इसे भी पढ़ें- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत बोलीं- सरकार नहीं दिला पाई तो अपने हिसाब से लेंगे न्याय

1 साल पहले हुई थी हत्या : बता दें कि राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके ऑफिस में लारेंस गैंग के बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने शूटर्स के साथ कई बदमाशों को गिरफ्तार किया था. गोगामेड़ी कि हत्या के बाद करणी सेना द्वारा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया गया था.

बहरोड़ : जिले के नीमराना में दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत गोगामेड़ी ने नीमराना में कहा कि 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मूर्ति अनावरण को लेकर सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है. शीला शेखावत ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सर्व समाज के लिए लड़ने वाले व्यक्ति थे. "आज मैं भी सर्व समाज के अधिकार के लिए लड़ने को तैयार हूं, गोगामेड़ी आनंदपाल की मौत के बाद 11 दिन धरने पर बैठे रहे." उन्होंने सभी समाज के लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी थी.

शीला शेखावत ने कहा कि उनके पति की हत्या करने के कुछ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और बचे हुए भी जल्द ही गिरफ्तार हो जाएंगे. गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों को अगर सरकार गिरफ्तार नहीं करती है तो आगामी समय में करणी सेना अपना अधिकार हासिल करने में किसी भी तरह से पीछे नहीं रहेगी. रोहित गोदारा एवं गोल्डी बरार को गिरफ्तार करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा वारंट निकाला गया है. सरकार द्वारा नवंबर-दिसंबर तक गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत (ETV Bharat Behror)

इसे भी पढ़ें- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत बोलीं- सरकार नहीं दिला पाई तो अपने हिसाब से लेंगे न्याय

1 साल पहले हुई थी हत्या : बता दें कि राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके ऑफिस में लारेंस गैंग के बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने शूटर्स के साथ कई बदमाशों को गिरफ्तार किया था. गोगामेड़ी कि हत्या के बाद करणी सेना द्वारा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.