भरतपुर. श्री जसवंत प्रदर्शनी और पशु मेला का उदघाटन गुरुवार सुबह 08:30 बजे किया जाएगा. इसका उद्घाटन भरतपुर जिला कलेक्टर जोगाराम करेंगे. चिंता की बात यह है कि जिस जगह मेले का शुभारम्भ होना है वहां अभी भी बरसात का पानी भरा हुआ है.प्रशाशन के पानी निकालने के प्रयास अभी तक सफल नही हो पाए हैं.
मैदान में पानी भरे होने के कारण पिछले चार दिन से झूले, सर्कस, मैजिक शो इत्यादि खेल तमाशे के समान से लदे 12 ट्रक जगह जगह खड़े हैं. ऐसे रिस्क लेते हुए व्यापारियों ने कुछ झूले कम पानी वाले स्थान में लगाए हैं.
पढ़ें. भीषण हादसाः ओवरटेक करने के चक्कर में बस और कार में भिड़ंत...3 की मौत, 6 की हालत गंभीर
इस बार से जसवंत प्रदर्शनी के100 साल पूरे होंगे. पर मेला स्थान में पानी भरे होने से व्यापारी चिंतित हैं. उनका मानना है कि मैदान में पानी भरे होने से मेले में झूले और मनोरंजन के साधनों की व्यवस्था नहीं हो पाएगी. जिससे उनकी आमदनी पर भी असर पड़ेगा.
ठेकेदार दिनेश चंद राजोरिया ने बताया कि उन्होंने मनोरंजन के साधन लगाने के लिए 5 लाख 58 हज़ार रुपये पशु पालन विभाग को फीस के तौर पर दिए हैं. लेकिन अभी तक उन्हें मनोरंजन के साधन लगाने की मंजूरी नहीं दी गई है. अब ऐसे में ठेकेदार की चिंता और भी इसलिए बढ़ जाती है कि अगर मंजूरी मिलने में देरी होगी तो उन्हें कलाकारों को खाली दिनों में भी पूरी मजदूरी देनी पड़ेगी. जिससे उन्हें काफी घाटा झेलना पड़ेगा. ग्राउंड में पानी भरे होने के कारण उन्हें माल से लदे ट्रकों को खड़ा करना पड़ रहा है जिससे ट्रकों का भाड़ा भी उनके जिम्मे पड़ रहा है.