ETV Bharat / city

मिड डे मील के बिल पास करने की एवज में मांगी थे 16 हजार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी और बाबू ट्रैप - Clerk arrested in bribe case

भरतपुर में जयपुर एसीबी टीम ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल और बाबू भुवनेश को 16 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप किया (Additional district officer arrested in bribe case) है. आरोपी परिवादी से मिड डे मील का बिल पास करने की एवज में 12 प्रतिशत हिस्‍सा मांगते थे.

Jaipur ACB action in Bharatpur, Additional district officer and clerk  arrested in bribe case
मिड डे मील के बिल पास करने की एवज में मांगी थे 16 हजार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी और बाबू ट्रैप
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 8:24 PM IST

भरतपुर. मिड डे मील के ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 16 हजार की रिश्वत मांगना अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी और बाबू को भारी पड़ गया. जयपुर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल और बाबू भुवनेश को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप किया (ACB arrested two officials in bribe case) है. आरोपी परिवादी से मार्च 2022 से हर माह बिल पास करने की एवज में 12% रिश्वत राशि हड़प रहे थे.

एसीबी सीओ परमेश्वर लाल ने बताया कि परिवादी ने जयपुर में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल और बाबू भुवनेश के खिलाफ बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी. शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल और बाबू भुवनेश को 16 हजार की रिश्वत राशि के साथ ट्रैप कर लिया.

पढ़ें: गोपालगढ़ सरपंच 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 28 हजार किए खुर्द-बुर्द...7 हजार बरामद

परिवादी मोतीराम ने बताया कि उसके पास डीग क्षेत्र के गुहाना और खोह स्कूल के मिड डे मील का ठेका है. वहीं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल के पास मिड डे मील का भी अतिरिक्त चार्ज था. परिवादी जब भी हर माह अपने बिल पास कराने के लिए यहां आता, तो उससे 12% रिश्वत राशि मांगी जाती. मोतीराम ने बताया कि मार्च 2022 से लगातार अब तक करीब 65 हजार की रिश्वत राशि हड़प चुके थे. सीओ परमेश्वर लाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

भरतपुर. मिड डे मील के ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 16 हजार की रिश्वत मांगना अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी और बाबू को भारी पड़ गया. जयपुर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल और बाबू भुवनेश को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप किया (ACB arrested two officials in bribe case) है. आरोपी परिवादी से मार्च 2022 से हर माह बिल पास करने की एवज में 12% रिश्वत राशि हड़प रहे थे.

एसीबी सीओ परमेश्वर लाल ने बताया कि परिवादी ने जयपुर में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल और बाबू भुवनेश के खिलाफ बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी. शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल और बाबू भुवनेश को 16 हजार की रिश्वत राशि के साथ ट्रैप कर लिया.

पढ़ें: गोपालगढ़ सरपंच 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 28 हजार किए खुर्द-बुर्द...7 हजार बरामद

परिवादी मोतीराम ने बताया कि उसके पास डीग क्षेत्र के गुहाना और खोह स्कूल के मिड डे मील का ठेका है. वहीं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह कुंतल के पास मिड डे मील का भी अतिरिक्त चार्ज था. परिवादी जब भी हर माह अपने बिल पास कराने के लिए यहां आता, तो उससे 12% रिश्वत राशि मांगी जाती. मोतीराम ने बताया कि मार्च 2022 से लगातार अब तक करीब 65 हजार की रिश्वत राशि हड़प चुके थे. सीओ परमेश्वर लाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.