भरतपुर. आज देश 74वां स्वंत्रता दिवस मना रहा है, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस में काफी बदलाव किए गए हैं. जिससे ज्यादा लोग इकट्ठे न हो और संक्रमण का खतरा ना बने. भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. संभागीय प्रेमचंद वेरवाल ने परेड ग्राउंड में पुलिस के जवानों की सलामी लेकर झंडारोहण किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, आईजी संजीव नाजरी, जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह सहित कई प्रशाशनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. संभागीय आयुक्त ने राज्यपाल का संदेश पढ़ परेड ग्राउंड में मौजूद लोगों को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : 74 वां स्वतंत्रता दिवसः मुख्यमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कोरोना काल को देखते हुए कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के प्रोग्राम को शामिल नहीं किया गया. इसके अलावा हर साल की तरह स्कूली बच्चों के द्बारा पीटी की जाती थी, लेकिन इस बार पुलिस के जवानों के द्बारा पीटी की गई. इसके अलावा स्वंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का बखूबी से ख्याल रखा गया.