भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के गांव झामरी में घर में रखे 3 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात लेकर पत्नी रफूचक्कर हो गई. पति उस वक्त खेत पर गया था. उसके पीछे से पत्नी रुपए और गहने लेकर फरार हो गयी. पीड़ित पति ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है. पिंकी मध्य प्रदेश की रहने वाली थी. जयपुर में वह अकेली रहती थी. जहां सोनू से पहचान हुई तो उससे शादी करके वह उसके साथ रहने लगी. अब सोनू का आरोप है कि वह जयपुर में राजू के पास चली गई है.
मंगलवार को गांव झामरी निवासी सोनू ने बयाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें बताया कि वह 2 साल पहले जयपुर में ऑटो चलाता था. उसी दौरान मुहाना मंडी के पास रहने वाली मध्य प्रदेश निवासी पिंकी से उसकी जान-पहचान हो गई. पिंकी ने खुद को अविवाहित बताया और अपनी मर्जी से सोनू के साथ रहने की इच्छा जताई. इस पर सोनू ने पिंकी के साथ शादी कर ली और वो दोनों कुछ समय जयपुर में रहने के बाद गांव झामरी आ गए.
सोनू ने बताया कि दोनों गांव में खुशी-खुशी रह रहे थे. सोमवार सुबह करीब 8 बजे सोनू गांव में अपने खेतों पर गया था और पीछे से पिंकी घर में रखे 3 लाख रुपए की नकदी और सोने- चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई. सोनू ने खेत बेचने से मिली 3 लाख की राशि घर में रख रखी थी.
पीड़ित ने बताया कि पूर्व में पिंकी जयपुर की मुहाना मंडी इलाके के सीतारामपुरा इलाके में हलवाई का काम करने वाले राजू के साथ भी गई थी. पीड़ित सोनू ने बताया कि पिंकी ने उससे झूठ बोलकर और धोखा देकर शादी की थी और अभी वह फिर से जयपुर चली गई है.
पीड़ित सोनू ने बताया कि शादी के कई महीने बाद भी जब पिंकी गर्भवती नहीं हुई तो उसने इसके बारे में पूछा. पिंकी ने बताया कि उसने नसबंदी ऑपरेशन करा रखा है. इसके बाद सोनू ने भरतपुर ले जाकर पिंकी का ऑपरेशन खुलवाया. जिसके बाद वह 1 माह की गर्भवती थी.