ETV Bharat / city

सरपंच पद पर आधी आबादी का डंका, सेवर और उच्चैन की 2 ग्राम पंचायतों में आज दोबारा हो रहा मतदान

प्रदेश में पंचायतीराज चुनाव 2020 के तहत दूसरे चरण का मतदान बुधवार को सम्पन्न हो गया. चुनाव के द्वितीय चरण में ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शाम पांच बजे तक भी बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई थी.

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 9:46 AM IST

in bharatpur news  second phase voting  panchayat election 2020  concluded under panchayat elections
सरपंच के पद पर आधी आबादी का डंका

भरतपुर. जिले की पांच पंचायत समितियों की 153 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को मतदान आयोजित हुआ. इस बार ग्रामीण मतदाताओं ने 79 महिलाओं को गांवां री सरकार का मुखिया चुना. वहीं 74 ग्राम पंचायतों में पुरुष सरपंच चुने गए.

सरपंच के पद पर आधी आबादी का डंका

सभी मतदान केंद्रों पर देर रात तक मतदान हुआ. ऐसे में परिणाम भी देर रात तक जारी हो पाए. एक दो छिटपुट घटनाओं के अलावा सभी पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. वहीं सेवर और उच्चैन की दो ग्राम पंचायतों में प्रारूप पास और बैलट पेपर में गड़बड़ी सामने आने के बाद आज यानि 23 जनवरी को पुनर्मतदान कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर पंचायत चुनाव में बवाल, उपद्रवियों ने दो जीप और एक बाइक को किया आग के हवाले

इस पंचायत समिति में इतनी महिला सरपंच...

  • नदबई में 19
  • कुम्हेर में 18
  • सेवर में 17
  • भुसावर में 14
  • उच्चैन में 11 महिला सरपंच बनीं

कुम्हेर में सर्वाधिक 84.73 प्रतिशत मतदान...

द्वितीय चरण में पंचायत समिति सेवर, नदबई, उच्चैन, भुसावर और कुम्हेर में 153 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच पदों का मतदान पर्याप्त सुरक्षा बलों की मौजूदगी में शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. सबसे अधिक मतदान पंचायत समिति कुम्हेर में 84.73 प्रतिशत और सबसे कम मतदान पंचायत समिति भुसावर में 82.34 प्रतिशत रहा. नदबई में 84.24 प्रतिशत, सेवर में 83.68, उच्चैन में 82.59 प्रतिशत और द्वितीय चरण का मतदान 83.70 प्रतिशत मतदान हुआ है.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में चुनाव परिणाम के बाद पोलिंग स्टेशन पर जमकर पथराव

दो ग्राम पंचायतों के 2 वार्डों में आज हो रहा पुर्नमतदान...

द्वितीय चरण की पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत पीपला के वार्ड संख्या 6 और पंचायत समिति उच्चैन की ग्राम पंचायत अंधियारी के वार्ड संख्या 6 में पुर्नमतदान कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों ग्राम पंचायतों में प्रारूप पास और बैलेट पेपर में गड़बड़ी सामने आई थी. एक ग्राम पंचायत में 1 प्रत्याशी का बैलेट पेपर में नाम प्रकाशित नहीं हुआ था.

वहीं दूसरी ग्राम पंचायत में एक नाम अतिरिक्त प्रकाशित हो गया था, जिसके चलते यह पुनर्मतदान कराया जा रहा है. दोनों ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के चुनाव 24 जनवरी को आयोजित कराए जाएंगे. गौरतलब है कि द्वितीय चरण के तहत पांचों पंचायत समितियों में कुल 5 लाख 62 हजार 516 मतदाता हैं, जिनमें से 4 लाख 70 हजार 829 मत पड़े.

भरतपुर. जिले की पांच पंचायत समितियों की 153 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को मतदान आयोजित हुआ. इस बार ग्रामीण मतदाताओं ने 79 महिलाओं को गांवां री सरकार का मुखिया चुना. वहीं 74 ग्राम पंचायतों में पुरुष सरपंच चुने गए.

सरपंच के पद पर आधी आबादी का डंका

सभी मतदान केंद्रों पर देर रात तक मतदान हुआ. ऐसे में परिणाम भी देर रात तक जारी हो पाए. एक दो छिटपुट घटनाओं के अलावा सभी पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. वहीं सेवर और उच्चैन की दो ग्राम पंचायतों में प्रारूप पास और बैलट पेपर में गड़बड़ी सामने आने के बाद आज यानि 23 जनवरी को पुनर्मतदान कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर पंचायत चुनाव में बवाल, उपद्रवियों ने दो जीप और एक बाइक को किया आग के हवाले

इस पंचायत समिति में इतनी महिला सरपंच...

  • नदबई में 19
  • कुम्हेर में 18
  • सेवर में 17
  • भुसावर में 14
  • उच्चैन में 11 महिला सरपंच बनीं

कुम्हेर में सर्वाधिक 84.73 प्रतिशत मतदान...

द्वितीय चरण में पंचायत समिति सेवर, नदबई, उच्चैन, भुसावर और कुम्हेर में 153 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच पदों का मतदान पर्याप्त सुरक्षा बलों की मौजूदगी में शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. सबसे अधिक मतदान पंचायत समिति कुम्हेर में 84.73 प्रतिशत और सबसे कम मतदान पंचायत समिति भुसावर में 82.34 प्रतिशत रहा. नदबई में 84.24 प्रतिशत, सेवर में 83.68, उच्चैन में 82.59 प्रतिशत और द्वितीय चरण का मतदान 83.70 प्रतिशत मतदान हुआ है.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में चुनाव परिणाम के बाद पोलिंग स्टेशन पर जमकर पथराव

दो ग्राम पंचायतों के 2 वार्डों में आज हो रहा पुर्नमतदान...

द्वितीय चरण की पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत पीपला के वार्ड संख्या 6 और पंचायत समिति उच्चैन की ग्राम पंचायत अंधियारी के वार्ड संख्या 6 में पुर्नमतदान कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों ग्राम पंचायतों में प्रारूप पास और बैलेट पेपर में गड़बड़ी सामने आई थी. एक ग्राम पंचायत में 1 प्रत्याशी का बैलेट पेपर में नाम प्रकाशित नहीं हुआ था.

वहीं दूसरी ग्राम पंचायत में एक नाम अतिरिक्त प्रकाशित हो गया था, जिसके चलते यह पुनर्मतदान कराया जा रहा है. दोनों ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के चुनाव 24 जनवरी को आयोजित कराए जाएंगे. गौरतलब है कि द्वितीय चरण के तहत पांचों पंचायत समितियों में कुल 5 लाख 62 हजार 516 मतदाता हैं, जिनमें से 4 लाख 70 हजार 829 मत पड़े.

Intro:भरतपुर. भरतपुर जिले की पांच पंचायत समितियों की 153 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को मतदान आयोजित हुआ। इस बार ग्रामीण मतदाताओं ने 79 महिलाओं को गांवां री सरकार का मुखिया चुना। वहीं 74 ग्राम पंचायतों में पुरुष सरपंच चुने गए। जाति मतदान केंद्रों पर डर रात तक मतदान हुआ। ऐसे में परिणाम भी देर रात तक जारी हो पाए। एक दो छिट पुट घटनाओं के अलावा सभी पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। वहीं सेवर और उच्चैन की दो ग्राम पंचायतों में प्रारूप पास और बैलट पेपर में गड़बड़ी सामने आने के बाद आज पुनर्मतदान कराया जा रहा है।Body:इस पंचायत समिति में इतनी महिला सरपंच
नदबई में 19 महिला
कुम्हेर में 18
सेवर में 17
भुसावर में 14
उच्चैन में 11 महिला सरपंच बनीं

कुम्हेर में सर्वाधिक 84.73 प्रतिशत मतदान
द्वितीय चरण में  पंचायत समिति सेवर, नदबई, उच्चैन, भुसावर एवं कुम्हेर में 153 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच पदों का मतदान पर्याप्त सुरक्षा बलों की मौजूदगी में शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। सबसे अधिक मतदान पंचायत समिति कुम्हेर में 84.73 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान पंचायत समिति भुसावर में 82.34 प्रतिशत रहा। नदबई में 84.24 प्रतिशत, सेवर में 83.68 , उच्चैन में 82.59 प्रतिशत और द्वितीय चरण का मतदान 83.70% मतदान हुआ है।

दो ग्राम पंचायतों के 2 वार्डों में आज होगा पुर्नमतदान
द्वितीय चरण की पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत पीपला के वार्ड संख्या 6 एवं पंचायत समिति उच्चैन की ग्राम पंचायत अंधियारी के वार्ड संख्या 6 में आज पुर्नमतदान कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों ग्राम पंचायतों में प्रारूप पास और बैलेट पेपर में गड़बड़ी सामने आई थी। 1 ग्राम पंचायत में एक प्रत्याशी का बैलेट पेपर में नाम प्रकाशित नहीं हुआ था तो वहीं दूसरी ग्राम पंचायत में एक नाम अतिरिक्त प्रकाशित हो गया था जिसके चलते यह पुनर्मतदान आज कराए जा रहे हैं। दोनों ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के चुनाव 24 जनवरी को आयोजित कराए जाएंगे।Conclusion:गौरतलब है कि द्वितीय चरण के तहत पांचों पंचायत समितियों में कुल 5 लाख 62 हजार 516 मतदाता हैं जिनमें से 4 लाख 70 हजार 829 मत पडे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.