ETV Bharat / city

भरतपुर सांसद का दावा: 1 साल में जनता को उपलब्ध कराया गुडगांव कैनाल का पानी, सड़क भी स्वीकृत...लेकिन क्षेत्रवासियों का आरोप- जीतने के बाद नहीं आता कोई नेता - Bharatpur MP News

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर ईटीवी भारत ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली से बातचीत की और जाना कि उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के लिए क्या-क्या विकास कार्य कराए और आगामी 4 साल में क्षेत्र के लिए क्या योजनाएं हैं. साथ ही सांसद के दावों की जमीनी हकीकत भी जानी. पढ़ें पूरी खबर...

Development work in Bharatpur, Bharatpur MP News,  Bharatpur News
भरतपुर सांसद से खास बातचीत
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:45 PM IST

भरतपुर. केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हो गया है. भरतपुर में पहली बार सांसद बनी रंजीता कोली का भी 1 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. 1 साल में सांसद रंजीता कोली ने लोकसभा क्षेत्र के लिए क्या-क्या विकास कार्य कराए और आगामी 4 साल में क्षेत्र के लिए क्या योजनाएं हैं, इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने सांसद रंजीत आकोली से विशेष बात की. साथ ही सांसद के विकास के वादों की जमीनी हकीकत क्या है इसको लेकर लोगों से भी रूबरू हुए.

जीतने के बाद नहीं आता कोई नेता

क्षेत्रवासियों को दिलाया गुड़गांवा कैनाल का पानी

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि गुड़गांवा कैनाल से क्षेत्रवासियों को पहले नियमित रूप से पानी नहीं मिलता था. लेकिन उन्होंने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान कराया. उनका कहना है कि अब क्षेत्रवासियों के लिए गुड़गांवा कैनाल से नियमित रूप से पानी मिल रहा है. सांसद कोली ने बताया कि फिलहाल कैनाल से 25 फीसदी पानी क्षेत्रवासियों को मिल रहा है. अब उनका प्रयास रहेगा कि कैनाल के माध्यम से अधिक से अधिक पानी जिलावासियों को मिले.

Development work in Bharatpur, Bharatpur MP News,  Bharatpur News
भरतपुर में किए जा रहे कार्य

पढ़ें- कोरोना काल में 'संजीवनी' बनी मनरेगा योजना, दो महीने में 6,633 दिव्यांगों को मिला काम

कठूमर को मिली सड़क

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लोकसभा क्षेत्र के कठूमर क्षेत्र में एक सड़क स्वीकृत हुई है, जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि अब उनका प्रयास है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लोकसभा क्षेत्र के हर गांव तक सड़क की सुविधा पहुंचाने का प्रयास रहेगा.

भरतपुर सांसद से खास बातचीत-1

आगामी 4 साल के लिए यह है योजनाएं

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि आगामी 4 साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य करने का प्रयास रहेगा.

  • लोकसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जिले में विभिन्न इंडस्ट्रीज लाने का प्रयास रहेगा. इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा.
  • जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से एक और केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी है.
  • पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए बयाना समेत अन्य क्षेत्रों के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएंगे.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास रहेगा.

लॉकडाउन में लोगों को मास्क और खाना वितरित किया

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने खुद 1000 मास्क तैयार कर लोगों में वितरित करवाए. साथ ही क्षेत्र से गुजरने वाले बेसहारा लोगों के लिए खाने के पैकेट भी उपलब्ध कराए. सांसद रंजीता कोली का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हर दिन 1000 खाने के पैकेट वितरित कराए. साथ ही क्षेत्र की अधिकतर गौशालाओं में गायों के लिए चारे की व्यवस्था भी कराई.

भरतपुर सांसद से खास बातचीत-2

पढ़ें- Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम

प्रधानमंत्री मोदी ने किए ऐतिहासिक कार्य

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि बीते एक साल में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, नागरिक संशोधन कानून (CAA), तीन तलाक को समाप्त करना आदि शामिल हैं. साथ ही कोरोना के इस दौर में मोदी सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया है, जो देश के आधे वर्ग के लिए फायदेमंद साबित होगा.

Development work in Bharatpur, Bharatpur MP News,  Bharatpur News
बयाना का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

जनता की नजर में नेता और विकास की हकीकत

बयाना क्षेत्र के हीरा सिंह गुर्जर का आरोप है कि क्षेत्र में नेता सिर्फ वोट मांगने के समय नजर आते हैं और उसके बाद चेहरा भी नहीं दिखाते. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली, रोड, पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत तमाम समस्याएं बनी हुई है. बयाना से कलसाडा होते हुए महवा तक जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग भी वर्षों से क्षतिग्रस्त है, लेकिन किसी नेता ने इसको दुरुस्त कराने का प्रयास नहीं किया.

Development work in Bharatpur, Bharatpur MP News,  Bharatpur News
कठूमर को मिली सड़क

जीतने के बाद किसी नेता को नहीं देखा

क्षेत्रवासियों का कहना है कि जीतने के बाद कोई भी नेता क्षेत्र में दिखाई नहीं देता है. उन्होंने बताया कि भरतपुर जिले में बीते 20 वर्षों में ना तो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार किए गए हैं और ना ही शिक्षा का स्तर सुधारने के कोई प्रयास हुए हैं. उनका कहना है कि किसान बिजली के लिए परेशान है और अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक नहीं हैं. उदय सिंह का आरोप है कि सांसद रंजीता कोली की ओर से क्षेत्र में विकास कराना तो दूर बल्कि वह अपने पूरे क्षेत्र को भी नहीं जानती हैं.

भरतपुर. केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हो गया है. भरतपुर में पहली बार सांसद बनी रंजीता कोली का भी 1 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. 1 साल में सांसद रंजीता कोली ने लोकसभा क्षेत्र के लिए क्या-क्या विकास कार्य कराए और आगामी 4 साल में क्षेत्र के लिए क्या योजनाएं हैं, इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने सांसद रंजीत आकोली से विशेष बात की. साथ ही सांसद के विकास के वादों की जमीनी हकीकत क्या है इसको लेकर लोगों से भी रूबरू हुए.

जीतने के बाद नहीं आता कोई नेता

क्षेत्रवासियों को दिलाया गुड़गांवा कैनाल का पानी

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि गुड़गांवा कैनाल से क्षेत्रवासियों को पहले नियमित रूप से पानी नहीं मिलता था. लेकिन उन्होंने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान कराया. उनका कहना है कि अब क्षेत्रवासियों के लिए गुड़गांवा कैनाल से नियमित रूप से पानी मिल रहा है. सांसद कोली ने बताया कि फिलहाल कैनाल से 25 फीसदी पानी क्षेत्रवासियों को मिल रहा है. अब उनका प्रयास रहेगा कि कैनाल के माध्यम से अधिक से अधिक पानी जिलावासियों को मिले.

Development work in Bharatpur, Bharatpur MP News,  Bharatpur News
भरतपुर में किए जा रहे कार्य

पढ़ें- कोरोना काल में 'संजीवनी' बनी मनरेगा योजना, दो महीने में 6,633 दिव्यांगों को मिला काम

कठूमर को मिली सड़क

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लोकसभा क्षेत्र के कठूमर क्षेत्र में एक सड़क स्वीकृत हुई है, जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि अब उनका प्रयास है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लोकसभा क्षेत्र के हर गांव तक सड़क की सुविधा पहुंचाने का प्रयास रहेगा.

भरतपुर सांसद से खास बातचीत-1

आगामी 4 साल के लिए यह है योजनाएं

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि आगामी 4 साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य करने का प्रयास रहेगा.

  • लोकसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जिले में विभिन्न इंडस्ट्रीज लाने का प्रयास रहेगा. इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा.
  • जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से एक और केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी है.
  • पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए बयाना समेत अन्य क्षेत्रों के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएंगे.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास रहेगा.

लॉकडाउन में लोगों को मास्क और खाना वितरित किया

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने खुद 1000 मास्क तैयार कर लोगों में वितरित करवाए. साथ ही क्षेत्र से गुजरने वाले बेसहारा लोगों के लिए खाने के पैकेट भी उपलब्ध कराए. सांसद रंजीता कोली का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हर दिन 1000 खाने के पैकेट वितरित कराए. साथ ही क्षेत्र की अधिकतर गौशालाओं में गायों के लिए चारे की व्यवस्था भी कराई.

भरतपुर सांसद से खास बातचीत-2

पढ़ें- Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम

प्रधानमंत्री मोदी ने किए ऐतिहासिक कार्य

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि बीते एक साल में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, नागरिक संशोधन कानून (CAA), तीन तलाक को समाप्त करना आदि शामिल हैं. साथ ही कोरोना के इस दौर में मोदी सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया है, जो देश के आधे वर्ग के लिए फायदेमंद साबित होगा.

Development work in Bharatpur, Bharatpur MP News,  Bharatpur News
बयाना का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

जनता की नजर में नेता और विकास की हकीकत

बयाना क्षेत्र के हीरा सिंह गुर्जर का आरोप है कि क्षेत्र में नेता सिर्फ वोट मांगने के समय नजर आते हैं और उसके बाद चेहरा भी नहीं दिखाते. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली, रोड, पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत तमाम समस्याएं बनी हुई है. बयाना से कलसाडा होते हुए महवा तक जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग भी वर्षों से क्षतिग्रस्त है, लेकिन किसी नेता ने इसको दुरुस्त कराने का प्रयास नहीं किया.

Development work in Bharatpur, Bharatpur MP News,  Bharatpur News
कठूमर को मिली सड़क

जीतने के बाद किसी नेता को नहीं देखा

क्षेत्रवासियों का कहना है कि जीतने के बाद कोई भी नेता क्षेत्र में दिखाई नहीं देता है. उन्होंने बताया कि भरतपुर जिले में बीते 20 वर्षों में ना तो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार किए गए हैं और ना ही शिक्षा का स्तर सुधारने के कोई प्रयास हुए हैं. उनका कहना है कि किसान बिजली के लिए परेशान है और अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक नहीं हैं. उदय सिंह का आरोप है कि सांसद रंजीता कोली की ओर से क्षेत्र में विकास कराना तो दूर बल्कि वह अपने पूरे क्षेत्र को भी नहीं जानती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.