भरतपुर. जीएसटी की चोरी करने वाले व्यापारियों और ट्रक चालकों के खिलाफ वाणिज्यिक कर विभाग की प्रतिकरापवंचन टीम की ओर से शुक्रवार देर रात को कार्रवाई की गई. जिसमें टीम ने भरतपुर और धौलपुर दो अलग-अलग जगह से माल से भरे दो ट्रक पकड़े. जो कि बिना ई-वे बिल के लाखों के माल का परिवहन करते हुए पाए गए.
टीम ने दोनों ट्रकों को पकड़कर भरतपुर स्थित विभाग के कार्यालय में खड़ा किया है. जहां ट्रक में भरे माल और कागजातों की गहनता से जांच की जाएगी. विभाग के उपायुक्त एसडी मीणा ने बताया कि हरियाणा नंबर का ट्रक दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रहा था. जिसकी टीम ने धौलपुर में हाईवे पर रोककर जांच की. जांच में पाया गया कि ट्रक चालक के पास माल के परिवहन के लिए जरूरी ई वे बिल नहीं था. साथ ही ट्रक में भरे माल का सिर्फ साढ़े 4 लाख रुपए का बिल प्राप्त हुआ. ऐसे में टीम ने ट्रक को जप्त कर भरतपुर लाकर खड़ा किया है.
इस तरह विभाग की दूसरी टीम ने भरतपुर के सारस चौराहे से आगरा रोड पर दिल्ली से धौलपुर जाते हुए, एक ट्रक को रोककर जांच की. ट्रक में परचून का माल धौलपुर ले जाया जा रहा था. कागजों की जांच करने पर टीम को संदेह हुआ और ट्रक को कार्यालय लाकर खड़ा किया है. पकड़े गए दोनों ही ट्रकों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. उसके बाद पता चलेगा कि ट्रक में कितना माल परिवहन किया जा रहा था और उनमें से कितने माल का ई वे बिल था और कितने का नहीं.
पढ़ें: मर गई इंसानियत! जिंदा सांड को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर 5 किलोमीटर तक घसीटा
उपायुक्त ने बताया कि प्रतिकरापवंचन टीम की ओर से बीते एक माह में भरतपुर और धौलपुर क्षेत्र में करीब 15 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इन ट्रकों में परिवहन कर ले जाए जा रहे माल के कागजातों में अनियमितता और जीएसटी चोरी के चलते विभाग को करीब 35 लाख रुपए की राजस्व आय हुई. गौरतलब है कि व्यापारी जीएसटी चोरी के लिए कागजों में गड़बड़ी कर माल का परिवहन करते हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए वाणिज्यिक कर विभाग की टीम की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है.