ETV Bharat / city

SPECIAL : चिरंजीलाल के कंठ में बसा है पूरा जंगल...आवाज ऐसी कि जानवर भी खा जाएं धोखा - Chiranjilal Mimicry of Wildlife

चिरंजीलाल चार दशकों से राष्ट्रीय उद्यान में रह रहे हैं. वे वनकर्मी हैं. जैव विविधता उनके जीवन की दैनिक दिनचर्या में समाई है. लिहाजा वन्यजीवों की आवाजें वे 40 साल से सुनते आ रहे हैं. वे जिस तरह से इन आवाजों को प्रस्तुत करते हैं, वह बहुत चौंकाता है. उनकी आवाज पर वन्यजीव भी प्रतिक्रिया देते हैं.

घना वनकर्मी चिरंजीलाल भरतपुर,  घना भरतपुर चिरंजीलाल वनकर्मी, चिरंजीलाल अनोखी मिमिक्री,  वन्यजीवों की मिमिक्री चिरंजीलाल,  चिरंजीलाल वनकर्मी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान,  Bharatpur ghanna bird century news,  ghanna forest worker Chiranjilal Bharatpur,  ghanna bharatpur chiranjilal forest worker unique mimicry,  Chiranjilal Mimicry of Wildlife,  Chiranjilal forest worker Keoladeo National Park
पक्षियों की आवाज हूबहू निकालते हैं चिरंजीलाल
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 8:07 PM IST

भरतपुर. ईटीवी भारत के समक्ष प्रस्तुति देते हुए जब उन्होंने डियर कॉल यानी संकट को भांपकर जब हिरण चेतावनी भरी आवाज निकालता है, वह अपने मुंह से निकाली तो जंगल का वह इलाका मोरों की पीहू-पीहू से गूंज उठा. ये चिरंजीलाल हैं. घना के वनकर्मी. जो मुंह से वन्यजीवों की ऐसी आवाजें निकालने में उस्ताद हैं कि वन्यजीव भी धोखा खा सकते हैं. मिलिए प्रतिभाशाली शख्सियत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के वनकर्मी चिरंजीलाल से...

घना के वनकर्मी की अनोखी प्रतिभा (भाग 1)

ईश्वर ने सृष्टि के प्रत्येक प्राणी को अपनी एक अलग आवाज बख्शी और वही आवाज उसकी पहचान भी बन गई. लेकिन कुछ अद्भुत प्रतिभा के धनी ऐसे व्यक्ति भी हैं जो इंसान की आवाज के साथ ही तमाम पशु पक्षियों की आवाज हूबहू निकाल लेते हैं.

घना वनकर्मी चिरंजीलाल भरतपुर,  घना भरतपुर चिरंजीलाल वनकर्मी, चिरंजीलाल अनोखी मिमिक्री,  वन्यजीवों की मिमिक्री चिरंजीलाल,  चिरंजीलाल वनकर्मी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान,  Bharatpur ghanna bird century news,  ghanna forest worker Chiranjilal Bharatpur,  ghanna bharatpur chiranjilal forest worker unique mimicry,  Chiranjilal Mimicry of Wildlife,  Chiranjilal forest worker Keoladeo National Park
वनकर्मी चिरंजीलाल में है अनूठी प्रतिभा, वन्यजीवों की आवाज निकालने में हैं माहिर

चिरंजीलाल वाकई विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं. वे भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में वनकर्मी हैं और मोर, मेंढक, हिरण और सारस समेत कई वन्यजीवों और पक्षियों की आवाज हूबहू निकाल सकते हैं.

घना वनकर्मी चिरंजीलाल भरतपुर,  घना भरतपुर चिरंजीलाल वनकर्मी, चिरंजीलाल अनोखी मिमिक्री,  वन्यजीवों की मिमिक्री चिरंजीलाल,  चिरंजीलाल वनकर्मी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान,  Bharatpur ghanna bird century news,  ghanna forest worker Chiranjilal Bharatpur,  ghanna bharatpur chiranjilal forest worker unique mimicry,  Chiranjilal Mimicry of Wildlife,  Chiranjilal forest worker Keoladeo National Park
भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में 400 प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं

चिरंजीलाल राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने भी अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं और अपने हुनर के लिये उनसे प्रशंसा पत्र भी प्राप्त कर चुके हैं. वनकर्मी चिरंजीलाल ने ईटीवी भारत के लिए भी एक विशेष प्रस्तुति दी.

पढ़ें- राजसमंदः श्वान की हिम्मत के आगे हारा पैंथर, जान बचाकर भागा

40 वर्ष से पशु- पक्षियों के बीच

वनकर्मी चिरंजीलाल बीते करीब 40 वर्ष से घना में कार्यरत हैं. चिरंजी लाल ने बताया कि लंबे समय से वह पशु- पक्षियों के बीच रहते आए हैं. ऐसे में उनकी आवाज सुन-सुनकर वे कॉपी करते रहे और धीरे-धीरे हूबहू आवाज निकालने लगे.

घना वनकर्मी चिरंजीलाल भरतपुर,  घना भरतपुर चिरंजीलाल वनकर्मी, चिरंजीलाल अनोखी मिमिक्री,  वन्यजीवों की मिमिक्री चिरंजीलाल,  चिरंजीलाल वनकर्मी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान,  Bharatpur ghanna bird century news,  ghanna forest worker Chiranjilal Bharatpur,  ghanna bharatpur chiranjilal forest worker unique mimicry,  Chiranjilal Mimicry of Wildlife,  Chiranjilal forest worker Keoladeo National Park
चिरंजीलाल ने जब 'डियर कॉल' किया तो मोर डर कर पीहू-पीहू करने लगे

ये आवाजें निकलने में मास्टर हैं चिरंजीलाल

चिरंजीलाल मुंह से कई जानवरों की आवाज निकाल सकते हैं. इनमें कतार में उड़ते प्रवासी पक्षियों की आवाज, सावन में मोर की आवाज, डरे हुए मोर की आवाज, हिरण की आवाज, टाइगर या जंगली जानवर के हमले के समय हिरण की आवाज, बरसाती मेंढक की आवाज, सांप के मुंह मे फंसे मेंढक की आवाज, सारस की आवाज, जंगली बिल्ली आदि की आवाज बखूबी निकालते हैं. इतना ही नहीं चिरंजीलाल ने जब हिरण की आवाज निकाली तो पेड़ों पर बैठे मोर भी डर से 'पीहू-पीहू' करने लगे.

पढ़ें- स्पेशल: गौ तस्करी के लिए बदनाम अलवर में ये 'बिल्ला' बन रहा बेजुबानों का मददगार

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

घना के वनकर्मी की अनोखी प्रतिभा (भाग 2)

चिरंजीलाल ने बताया कि पशु पक्षियों की आवाज निकालने का शौक बढ़ता गया. कई बार रेडियो और दूरदर्शन पर प्रस्तुति दी. दो बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने भी प्रस्तुति दी. जिसे उन्होंने काफी सराहा और प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया.

घना वनकर्मी चिरंजीलाल भरतपुर,  घना भरतपुर चिरंजीलाल वनकर्मी, चिरंजीलाल अनोखी मिमिक्री,  वन्यजीवों की मिमिक्री चिरंजीलाल,  चिरंजीलाल वनकर्मी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान,  Bharatpur ghanna bird century news,  ghanna forest worker Chiranjilal Bharatpur,  ghanna bharatpur chiranjilal forest worker unique mimicry,  Chiranjilal Mimicry of Wildlife,  Chiranjilal forest worker Keoladeo National Park
हिरण की कई तरह की आवाज निकालते हैं चिरंजीलाल

गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में हर वर्ष करीब 400 प्रजाति के हजारों पक्षी आते हैं. ये पक्षी अक्टूबर माह में यहां आना शुरू होते हैं और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में वापस लौट जाते हैं. इन पक्षियों को देखने के लिए देश विदेश से हर वर्ष लाखों पर्यटक यहां पहुंचते हैं. ऐसे में केवलादेव उद्यान में चिरंजीलाल ऐसे अनोखे शख्स हैं जिनके कंठ में पूरा जंगल बसता है.

भरतपुर. ईटीवी भारत के समक्ष प्रस्तुति देते हुए जब उन्होंने डियर कॉल यानी संकट को भांपकर जब हिरण चेतावनी भरी आवाज निकालता है, वह अपने मुंह से निकाली तो जंगल का वह इलाका मोरों की पीहू-पीहू से गूंज उठा. ये चिरंजीलाल हैं. घना के वनकर्मी. जो मुंह से वन्यजीवों की ऐसी आवाजें निकालने में उस्ताद हैं कि वन्यजीव भी धोखा खा सकते हैं. मिलिए प्रतिभाशाली शख्सियत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के वनकर्मी चिरंजीलाल से...

घना के वनकर्मी की अनोखी प्रतिभा (भाग 1)

ईश्वर ने सृष्टि के प्रत्येक प्राणी को अपनी एक अलग आवाज बख्शी और वही आवाज उसकी पहचान भी बन गई. लेकिन कुछ अद्भुत प्रतिभा के धनी ऐसे व्यक्ति भी हैं जो इंसान की आवाज के साथ ही तमाम पशु पक्षियों की आवाज हूबहू निकाल लेते हैं.

घना वनकर्मी चिरंजीलाल भरतपुर,  घना भरतपुर चिरंजीलाल वनकर्मी, चिरंजीलाल अनोखी मिमिक्री,  वन्यजीवों की मिमिक्री चिरंजीलाल,  चिरंजीलाल वनकर्मी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान,  Bharatpur ghanna bird century news,  ghanna forest worker Chiranjilal Bharatpur,  ghanna bharatpur chiranjilal forest worker unique mimicry,  Chiranjilal Mimicry of Wildlife,  Chiranjilal forest worker Keoladeo National Park
वनकर्मी चिरंजीलाल में है अनूठी प्रतिभा, वन्यजीवों की आवाज निकालने में हैं माहिर

चिरंजीलाल वाकई विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं. वे भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में वनकर्मी हैं और मोर, मेंढक, हिरण और सारस समेत कई वन्यजीवों और पक्षियों की आवाज हूबहू निकाल सकते हैं.

घना वनकर्मी चिरंजीलाल भरतपुर,  घना भरतपुर चिरंजीलाल वनकर्मी, चिरंजीलाल अनोखी मिमिक्री,  वन्यजीवों की मिमिक्री चिरंजीलाल,  चिरंजीलाल वनकर्मी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान,  Bharatpur ghanna bird century news,  ghanna forest worker Chiranjilal Bharatpur,  ghanna bharatpur chiranjilal forest worker unique mimicry,  Chiranjilal Mimicry of Wildlife,  Chiranjilal forest worker Keoladeo National Park
भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में 400 प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं

चिरंजीलाल राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने भी अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं और अपने हुनर के लिये उनसे प्रशंसा पत्र भी प्राप्त कर चुके हैं. वनकर्मी चिरंजीलाल ने ईटीवी भारत के लिए भी एक विशेष प्रस्तुति दी.

पढ़ें- राजसमंदः श्वान की हिम्मत के आगे हारा पैंथर, जान बचाकर भागा

40 वर्ष से पशु- पक्षियों के बीच

वनकर्मी चिरंजीलाल बीते करीब 40 वर्ष से घना में कार्यरत हैं. चिरंजी लाल ने बताया कि लंबे समय से वह पशु- पक्षियों के बीच रहते आए हैं. ऐसे में उनकी आवाज सुन-सुनकर वे कॉपी करते रहे और धीरे-धीरे हूबहू आवाज निकालने लगे.

घना वनकर्मी चिरंजीलाल भरतपुर,  घना भरतपुर चिरंजीलाल वनकर्मी, चिरंजीलाल अनोखी मिमिक्री,  वन्यजीवों की मिमिक्री चिरंजीलाल,  चिरंजीलाल वनकर्मी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान,  Bharatpur ghanna bird century news,  ghanna forest worker Chiranjilal Bharatpur,  ghanna bharatpur chiranjilal forest worker unique mimicry,  Chiranjilal Mimicry of Wildlife,  Chiranjilal forest worker Keoladeo National Park
चिरंजीलाल ने जब 'डियर कॉल' किया तो मोर डर कर पीहू-पीहू करने लगे

ये आवाजें निकलने में मास्टर हैं चिरंजीलाल

चिरंजीलाल मुंह से कई जानवरों की आवाज निकाल सकते हैं. इनमें कतार में उड़ते प्रवासी पक्षियों की आवाज, सावन में मोर की आवाज, डरे हुए मोर की आवाज, हिरण की आवाज, टाइगर या जंगली जानवर के हमले के समय हिरण की आवाज, बरसाती मेंढक की आवाज, सांप के मुंह मे फंसे मेंढक की आवाज, सारस की आवाज, जंगली बिल्ली आदि की आवाज बखूबी निकालते हैं. इतना ही नहीं चिरंजीलाल ने जब हिरण की आवाज निकाली तो पेड़ों पर बैठे मोर भी डर से 'पीहू-पीहू' करने लगे.

पढ़ें- स्पेशल: गौ तस्करी के लिए बदनाम अलवर में ये 'बिल्ला' बन रहा बेजुबानों का मददगार

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

घना के वनकर्मी की अनोखी प्रतिभा (भाग 2)

चिरंजीलाल ने बताया कि पशु पक्षियों की आवाज निकालने का शौक बढ़ता गया. कई बार रेडियो और दूरदर्शन पर प्रस्तुति दी. दो बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने भी प्रस्तुति दी. जिसे उन्होंने काफी सराहा और प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया.

घना वनकर्मी चिरंजीलाल भरतपुर,  घना भरतपुर चिरंजीलाल वनकर्मी, चिरंजीलाल अनोखी मिमिक्री,  वन्यजीवों की मिमिक्री चिरंजीलाल,  चिरंजीलाल वनकर्मी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान,  Bharatpur ghanna bird century news,  ghanna forest worker Chiranjilal Bharatpur,  ghanna bharatpur chiranjilal forest worker unique mimicry,  Chiranjilal Mimicry of Wildlife,  Chiranjilal forest worker Keoladeo National Park
हिरण की कई तरह की आवाज निकालते हैं चिरंजीलाल

गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में हर वर्ष करीब 400 प्रजाति के हजारों पक्षी आते हैं. ये पक्षी अक्टूबर माह में यहां आना शुरू होते हैं और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में वापस लौट जाते हैं. इन पक्षियों को देखने के लिए देश विदेश से हर वर्ष लाखों पर्यटक यहां पहुंचते हैं. ऐसे में केवलादेव उद्यान में चिरंजीलाल ऐसे अनोखे शख्स हैं जिनके कंठ में पूरा जंगल बसता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.