भरतपुर. नगर निगम भरतपुर में कांग्रेस का बोर्ड है, जहां मेयर अभिजीत कुमार सरकार की ओर से मिली सरकारी गाड़ी का किस तरह दुरुपयोग करते हैं, इसका नजारा इन दिनों देखने को मिल रहा है. यहां सरकारी गाड़ी जिस पर मेयर नगर निगम की नेम प्लेट लगी रहती है. उसमें मेयर नहीं बल्कि उनके घरेलू नौकर ब्रेटली खुद मेयर बनकर सीट पर बैठकर पूरे दिन घूमते है और जब मौके पर उसे पकड़ा तो वे कुछ भी बोलने में असमर्थ है और खुद मेयर से जब इस दुरुपयोग के बारे में पूछा गया तो वो भी हड़बड़ाते हुए नजर आए.
बता दें कि नगर निगम मेयर की सरकारी गाड़ी में मेयर का घरेलू नौकर खुद मेयर बनकर घूमता है और गाड़ी पर भी लगी नेम प्लेट मेयर नगर निगम भरतपुर लगी रहती है. घरेलू नौकर का मेयर बनकर गाड़ी में घूमना अमूमन बात है. जब मेयर की गाड़ी में घरेलू नौकर बैठकर जाता है, तब लोगों को लगता है की गाड़ी में मेयर साहब जा रहे है. जबकि सरकार के नियमानुसार ऐसा करना कानूनन गलत है, क्योंकि सरकारी गाड़ी जिसके लिए अधिकृत है, उसमें वो ही सफर कर सकता है और यदि ड्राइवर भी गाड़ी को मेयर के नहीं होने पर लेकर जाता है तो उसको गाड़ी से नेम प्लेट को कवर करना जरूरी होता है.
वहीं, जब घरेलू नौकर मेयर की सरकारी गाड़ी में खुद मेयर बनकर घूमता हुआ पकड़ा गया नौकर ब्रेटली से पूछा गया कि क्या आप मेयर हो तो वह हड़बड़ा गया और जब गाड़ी को चला रहे सरकारी ड्राइवर से पूछा गया तो वो भी कुछ बोलने में असमर्थ रहा, क्योंकि ड्राइवर मेयर की जगह घरेलू नौकर को लेकर जा रहा था और गाड़ी पर लगी नेम प्लेट भी कवर नहीं की गई थी. जो अवैध है और सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग है.
पढ़ें- भरतपुर: अवैध हथियार सहित हत्या के प्रयास के मामले में CBI जांच शुरू...
इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार जाटव ने कहा कि मैंने ही अपने पीए को सरकारी काम के लिए गाड़ी लेकर जाने को कहा था और जहां तक गाड़ी की नेम प्लेट को कवर करने की बात है तो हर थोड़ी देर में यदि गाड़ी बाहर जाएगी तो हर बार नेम प्लेट को कवर कैसे किया जा सकता है.