ETV Bharat / city

भरतपुरः रीट परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के भी किए विशेष इंतजाम - REET 2021

भरतपुर जिला प्रशासन ने जिले से बाहर परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 190 लोक सेवा परिवहन और करीब 200 रोडवेज बसों के संचालन की व्यवस्था की है. शनिवार को ही लोहागढ़ स्टेडियम से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया.

REET 2021, REET Exam
रीट परीक्षा
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 1:06 PM IST

भरतपुर. जिला प्रशासन ने रीट परीक्षा (REET 2021) के लिए करीब 400 रोडवेज और लोक सेवा परिवहन की बसों के संचालन की व्यवस्था की है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लोहागढ़ स्टेडियम से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. भरतपुर शहर के अंदर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए निजी बसों और ऑटो को शटल सेवा के रूप में शुरू किया है, जो कि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने पर 10 रुपए किराए से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगे.

पढ़ें-चाकसू में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत और 5 घायल...REET परीक्षा देने जा रहे थे सीकर

जिला और पुलिस प्रशासन ने परीक्षा के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हालांकि, शनिवार को बयाना से अन्य शहरों के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां से बसों के संचालन की व्यवस्था अनुकूल नहीं रही. जिसकी वजह से अभ्यर्थियों ने विरोध भी किया.

भरतपुर जिले से अन्य जिलों में जाने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने 190 लोक सेवा परिवहन की बस और करीब 200 रोडवेज बसों के संचालन की व्यवस्था की है. शनिवार सुबह 4 बजे से ही लोहागढ़ स्टेडियम से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया.

परीक्षा केंद्रों तक शटल सेवा

जिला प्रशासन ने अन्य जिलों से भरतपुर शहर में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए शहर के अंदर भी शटल सेवा भी शुरू की है. जिसमें निजी बसों और ऑटो रिक्शा को शामिल किया है. बाहर से आने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र दिखाकर 10 रुपए किराए में शटल सेवा का उपयोग कर सकते हैं. शाम 4 बजे तक अन्य जिलों से भरतपुर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के लिए भरतपुर मुख्यालय से अलग-अलग ब्लॉकों के लिए बसें रवाना की जाएंगी. शहर से बाहर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए यात्रा निशुल्क रखी है.

बयाना में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

बयाना कस्बा से अन्य जिलों के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को सुबह बसों के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. अभ्यर्थी बसों का इंतजार करते रहे लेकिन स्टैंड पर खड़ी बसों का संचालन नहीं किया गया.अभ्यर्थियों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नागौर में बनाए गए 85 परीक्षा केंद्र

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 रविवार को होगी और इसके लिए नागौर में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. जिले में यह परीक्षा 85 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया है और इनके रहने-खाने, आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. बता दें, नागौर में 25 सरकारी शिक्षण संस्थानों और 60 निजी शिक्षण संस्थानों के भवनों में बनाए गए हैं.

भरतपुर. जिला प्रशासन ने रीट परीक्षा (REET 2021) के लिए करीब 400 रोडवेज और लोक सेवा परिवहन की बसों के संचालन की व्यवस्था की है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लोहागढ़ स्टेडियम से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. भरतपुर शहर के अंदर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए निजी बसों और ऑटो को शटल सेवा के रूप में शुरू किया है, जो कि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने पर 10 रुपए किराए से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगे.

पढ़ें-चाकसू में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत और 5 घायल...REET परीक्षा देने जा रहे थे सीकर

जिला और पुलिस प्रशासन ने परीक्षा के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हालांकि, शनिवार को बयाना से अन्य शहरों के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां से बसों के संचालन की व्यवस्था अनुकूल नहीं रही. जिसकी वजह से अभ्यर्थियों ने विरोध भी किया.

भरतपुर जिले से अन्य जिलों में जाने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने 190 लोक सेवा परिवहन की बस और करीब 200 रोडवेज बसों के संचालन की व्यवस्था की है. शनिवार सुबह 4 बजे से ही लोहागढ़ स्टेडियम से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया.

परीक्षा केंद्रों तक शटल सेवा

जिला प्रशासन ने अन्य जिलों से भरतपुर शहर में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए शहर के अंदर भी शटल सेवा भी शुरू की है. जिसमें निजी बसों और ऑटो रिक्शा को शामिल किया है. बाहर से आने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र दिखाकर 10 रुपए किराए में शटल सेवा का उपयोग कर सकते हैं. शाम 4 बजे तक अन्य जिलों से भरतपुर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के लिए भरतपुर मुख्यालय से अलग-अलग ब्लॉकों के लिए बसें रवाना की जाएंगी. शहर से बाहर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए यात्रा निशुल्क रखी है.

बयाना में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

बयाना कस्बा से अन्य जिलों के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को सुबह बसों के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. अभ्यर्थी बसों का इंतजार करते रहे लेकिन स्टैंड पर खड़ी बसों का संचालन नहीं किया गया.अभ्यर्थियों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नागौर में बनाए गए 85 परीक्षा केंद्र

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 रविवार को होगी और इसके लिए नागौर में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. जिले में यह परीक्षा 85 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया है और इनके रहने-खाने, आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. बता दें, नागौर में 25 सरकारी शिक्षण संस्थानों और 60 निजी शिक्षण संस्थानों के भवनों में बनाए गए हैं.

Last Updated : Sep 25, 2021, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.