भरतपुर. जिला इन दिनों कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. राज्य में बढ़ते मरीजों की संख्या में भरतपुर का नाम तीसरे स्थान पर है. अभी तक भरतपुर में 898 कोरोना के मामले सामने आ चुके है. ऐसे में इसपर रोक लगाने के लिए प्रशासन जी तोड़ कोशिश कर रहा है, लेकिन लोग गाइडलाइन को ताक पर रखकर आए दिन सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
वहीं अब कोरोना के रोकथाम को लेकर सामाजिक संगठन भी इस जंग में अपनी भागीदारी निभा रहे है. कुछ दिनों पहले ADM सिटी के निर्देश में सामाजिक संगठनों की एक बैठक ली गई और उसमें यह तय हुआ कि सभी सामाजिक संगठन मिलकर इस जंग में अपनी भागीदारी निभाएंगे. लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. मास्क का उपयोग करे और वेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले.
पढ़ेंः चाकसू विधायक ने की CM से मुलाकात, मुकेश कानूनगो की पत्नी को इंसाफ दिलाने की मांग
इस कड़ी में शुक्रवार को शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक संगठनों की ओर से एक रैली निकाली गई. यह रैली शहर के बिजली घर चौराहे से शुरू होकर मुख्य बाजारों से निकली. इसमें कई महिलाएं भी शामिल हुई. रैली के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जागरूक किया गया. ADM सिटी राजेश गोयल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ेंः जयपुर में बढ़ रहा कर्फ्यू का दायरा, 51 थाना इलाकों के 223 चिन्हित स्थानों पर लगा आंशिक कर्फ्यू
इस मौके पर ADM राजेश गोयल ने बताया कि कोरोना फाइटर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा कि लोग वेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें और बाहर निकलते है, तो मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.