ETV Bharat / city

Tehsildar in Government School: तहसीलदार ने ग्यारहवीं के छात्रों से पूछे सामान्य सवाल, नहीं मिला जवाब... प्रिंसिपल की लगाई क्लास - नाराज हुए नदबई तहसीलदार

नदबई के एक सरकारी स्कूल के ग्यारहवीं के बच्चों के सामान्य ज्ञान का स्तर तहसीलदार को नाराज कर गया (Angry nadbai Tehsildar). उन्होंने Tenses को लेकर सवाल किया तो बच्चे खामोश रहे. फिर बेहद मामूली सवाल किए तब भी मूक रहे. इससे नाराज सर ने बच्चों, टीचर और प्रिंसिपल सबकी क्लास लगा दी.

Tehsildar in Government School
बच्चों से सवाल करते तहसीलदार
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 10:39 AM IST

Updated : Jul 29, 2022, 2:43 PM IST

नदबई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैलारा का तहसीलदार आसाराम गुर्जर ने औचक निरीक्षण किया (Angry nadbai Tehsildar). निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने जब tenses के बारे में 11वीं के बच्चों से पूछा तो वे सही जवाब नहीं दे सके. इस दौरान विद्यालय में शिक्षा का स्तर कमजोर देख तहसीलदार ने क्लास में मौजूद टीचर को फटकारा फिर प्रिंसिपल से सवाल जवाब किया. साथ ही बच्चों को मेहनत से सफलता अर्जित करने का मंत्र भी दिया.

तहसीलदार ने विद्यालय की सभी कक्षाओं एवं साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया (Tehsildar in Government School). साथ ही बच्चों से सवाल किए लेकिन बच्चे किसी भी सवाल का जवाब देने में असमर्थ रहे. इसके अलावा तहसीलदार ने मिड डे मील की व्यवस्थाओं को भी परखा. विद्यालय के रिकॉर्ड चेक किए और प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. तहसीलदार ने प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश देते हुए कहा विद्यालय में शिक्षा का स्तर बहुत ही कमजोर है. बच्चों के भविष्य के प्रति ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तहसीलदार ने स्कूल के खेल मैदान में उगी हुई झाड़ियों को देख कर नाराजगी जताई. फिक्र जताई कि अगर इसमें कोई कीड़ा बच्चों को काट लेगा तो जिम्मेदार कौन होगा?

बच्चों से सवाल करते तहसीलदार

पढ़ें-Hair cut in Bhilwara school- प्राचार्या की हिदायत को किया अनदेखा तो स्कूल में ही नाई बुलाकर कटवा दिए छात्रों के बाल

दरअसल, इस विद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर भी नाखुश थे. कुछ दिन पहले ही वो यहां आए थे और स्कूल मैदान का निरीक्षण किया था और मैदान की सफाई के निर्देश दिए थे. लेकिन इसकी ओर विद्यालय के जिम्मेदारों का ध्यान नहीं गया.

नदबई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैलारा का तहसीलदार आसाराम गुर्जर ने औचक निरीक्षण किया (Angry nadbai Tehsildar). निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने जब tenses के बारे में 11वीं के बच्चों से पूछा तो वे सही जवाब नहीं दे सके. इस दौरान विद्यालय में शिक्षा का स्तर कमजोर देख तहसीलदार ने क्लास में मौजूद टीचर को फटकारा फिर प्रिंसिपल से सवाल जवाब किया. साथ ही बच्चों को मेहनत से सफलता अर्जित करने का मंत्र भी दिया.

तहसीलदार ने विद्यालय की सभी कक्षाओं एवं साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया (Tehsildar in Government School). साथ ही बच्चों से सवाल किए लेकिन बच्चे किसी भी सवाल का जवाब देने में असमर्थ रहे. इसके अलावा तहसीलदार ने मिड डे मील की व्यवस्थाओं को भी परखा. विद्यालय के रिकॉर्ड चेक किए और प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. तहसीलदार ने प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश देते हुए कहा विद्यालय में शिक्षा का स्तर बहुत ही कमजोर है. बच्चों के भविष्य के प्रति ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तहसीलदार ने स्कूल के खेल मैदान में उगी हुई झाड़ियों को देख कर नाराजगी जताई. फिक्र जताई कि अगर इसमें कोई कीड़ा बच्चों को काट लेगा तो जिम्मेदार कौन होगा?

बच्चों से सवाल करते तहसीलदार

पढ़ें-Hair cut in Bhilwara school- प्राचार्या की हिदायत को किया अनदेखा तो स्कूल में ही नाई बुलाकर कटवा दिए छात्रों के बाल

दरअसल, इस विद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर भी नाखुश थे. कुछ दिन पहले ही वो यहां आए थे और स्कूल मैदान का निरीक्षण किया था और मैदान की सफाई के निर्देश दिए थे. लेकिन इसकी ओर विद्यालय के जिम्मेदारों का ध्यान नहीं गया.

Last Updated : Jul 29, 2022, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.