भरतपुर. जिले की सुजान गंगा नहर में रविवार शाम को एक बुजुर्ग महिला मंदिर से आते समय गिर गई. बुजुर्ग महिला के गिरते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके कुछ देर बाद लोगों ने नहर में रस्सी डालकर बुजुर्ग महिला को बाहर निकालना चाहा पर महिला की उम्र ज्यादा होने के कारण वह रस्सी के सहारे ऊपर नहीं आ सकी. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी महिला को बाहर निकालने में नाकामयाब रही.
पढ़ें. जोधपुर: कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी पार्षद प्रत्यशियों से मांगी दावेदारी
हीरो ने ली एंट्री
मामला बिगड़ ही रहा था कि इतने में वहां से एक व्यक्ति गुजर रहा था. उसने जैसे ही यह मंजर देखा तभी वह सुजान गंगा नहर में कूद गया और जैसे तैसे बुजुर्ग महिला को बचाया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला और उस आदमी को पुलिस कर्मियों और वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला.
मौके पर मौजूद सभी लोगों ने बुजुर्ग महिला को बचाने वाले व्यक्ति मदन मोहन की वीरता को सराहा. महिला को बचाने के चक्कर में मदन मोहन को मामूली चोट भी आई है. फिलहाल, उस बुजुर्ग महिला को पुलिस थाने ले गई और उसके परिजनों को सूचित कर महिला को उन्हें सौंप दिया.