भरतपुर. शहर के नगर थाने में आज एसीबी ने घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरन सिंह एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एएसआई पूरन सिंह परिवादी से दूसरे पक्ष पर धारा 307 लगाने के लिए 30 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था. लेकिन आज जयपुर से आई एसीबी की टीम ने पूरन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हांथो दबोच लिया और रिश्वत के पैसे जब्त कर लिए.
एसीबी के डीएसपी चित्रगुप्त ने बताया की नगर थाने में झगड़े के दो प्रकरण दर्ज थे. जिनका अनुसंधान एएसआई पूरन सिंह कर रहे थे. लेकिन इस मामले में परिवादी पतराम प्रजापत से एएसआई पूरन सिंह ने कहा की वे 30 हजार रूपए लेकर दूसरी पार्टी पर 307 लगा देंगे लेकिन पतराम प्रजापत ने जयपुर एसीबी की टीम को पूरा प्रकरण बताया.
पढ़ें: शहरों के बाद अब 5000 तक की आबादी वाले गांवों के भी बनेंगे मास्टर प्लान, गूगल मैप के साथ भी होंगे मैच
जिसके बाद आज जब पतराम प्रजापत, एएसआई पूरन सिंह के पैसे देने के लिए गया. उस दौरान जयपुर की एसीबी की टीम ने एएसआई पूरन सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पतराम प्रजापत फतेहपुर कला का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले पतराम प्रजापत और उसके पड़ौसी के बीच मरपीट हुई थी, जिसमे दोनों पार्टियों की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था.