ETV Bharat / city

भरतपुर : घूसखोर एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - घूसखोर एएसआई

भरतपुर के नगर थाने में आज एसीबी ने घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरन सिंह एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ACB action in bharatpur, घूसखोर एएसआई
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 6:29 PM IST

भरतपुर. शहर के नगर थाने में आज एसीबी ने घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरन सिंह एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एएसआई पूरन सिंह परिवादी से दूसरे पक्ष पर धारा 307 लगाने के लिए 30 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था. लेकिन आज जयपुर से आई एसीबी की टीम ने पूरन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हांथो दबोच लिया और रिश्वत के पैसे जब्त कर लिए.

एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी के डीएसपी चित्रगुप्त ने बताया की नगर थाने में झगड़े के दो प्रकरण दर्ज थे. जिनका अनुसंधान एएसआई पूरन सिंह कर रहे थे. लेकिन इस मामले में परिवादी पतराम प्रजापत से एएसआई पूरन सिंह ने कहा की वे 30 हजार रूपए लेकर दूसरी पार्टी पर 307 लगा देंगे लेकिन पतराम प्रजापत ने जयपुर एसीबी की टीम को पूरा प्रकरण बताया.

पढ़ें: शहरों के बाद अब 5000 तक की आबादी वाले गांवों के भी बनेंगे मास्टर प्लान, गूगल मैप के साथ भी होंगे मैच

जिसके बाद आज जब पतराम प्रजापत, एएसआई पूरन सिंह के पैसे देने के लिए गया. उस दौरान जयपुर की एसीबी की टीम ने एएसआई पूरन सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पतराम प्रजापत फतेहपुर कला का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले पतराम प्रजापत और उसके पड़ौसी के बीच मरपीट हुई थी, जिसमे दोनों पार्टियों की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था.

भरतपुर. शहर के नगर थाने में आज एसीबी ने घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरन सिंह एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एएसआई पूरन सिंह परिवादी से दूसरे पक्ष पर धारा 307 लगाने के लिए 30 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था. लेकिन आज जयपुर से आई एसीबी की टीम ने पूरन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हांथो दबोच लिया और रिश्वत के पैसे जब्त कर लिए.

एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी के डीएसपी चित्रगुप्त ने बताया की नगर थाने में झगड़े के दो प्रकरण दर्ज थे. जिनका अनुसंधान एएसआई पूरन सिंह कर रहे थे. लेकिन इस मामले में परिवादी पतराम प्रजापत से एएसआई पूरन सिंह ने कहा की वे 30 हजार रूपए लेकर दूसरी पार्टी पर 307 लगा देंगे लेकिन पतराम प्रजापत ने जयपुर एसीबी की टीम को पूरा प्रकरण बताया.

पढ़ें: शहरों के बाद अब 5000 तक की आबादी वाले गांवों के भी बनेंगे मास्टर प्लान, गूगल मैप के साथ भी होंगे मैच

जिसके बाद आज जब पतराम प्रजापत, एएसआई पूरन सिंह के पैसे देने के लिए गया. उस दौरान जयपुर की एसीबी की टीम ने एएसआई पूरन सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पतराम प्रजापत फतेहपुर कला का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले पतराम प्रजापत और उसके पड़ौसी के बीच मरपीट हुई थी, जिसमे दोनों पार्टियों की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था.

Intro:भरतपुर -02-11-2019
एंकर- भरतपुर के नगर थाने में आज एसीबी ने घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरन सिंह एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है एसआई पूरन सिंह परिवादी से दूसरे पक्ष पर धारा 307 लगाने के लिए 30 हज़ार रूपये की रिश्वत मांग रहा था... लेकिन आज जयपुर से आई एसीबी की टीम ने पूरन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हांथो दबोच लिया और रिश्वत के पैसे जब्त कर लिए
एसीबी के डीएसपी चित्रगुप्त ने बताया की नगर थाने में झगडे के दो प्रकरण दर्ज थे... जिनका अनुसंधान एएसआई पूरन सिंह कर रहे थे... लेकिन इस मामले में परिवादी पतराम प्रजापत से एएसआई पूरन सिंह ने कहा की वे 30 हज़ार रूपये लेकर दूसरी पार्टी पर धारा 307 लगा देंगे लेकिन पतराम प्रजापत ने जयपुर एसीबी की टीम को पूरा प्रकरण बताया और आज जब पतराम प्रजापत एएसआई पूरन सिंह के पैसे देने के लिए गया तभी जयपुर की एसीबी की टीम ने एएसआई पूरन सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पतराम प्रजापत फतहपुर कला का रहने वाला है और कुछ दिनों पहले पतराम प्रजापत और उसके पड़ौसी के बीच मरपीट हुई थी जिसमे दोनों पार्टियों की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था
बाईट- चित्रगुप्त, डीएसपी Body:घूसखोर एएसआई 30 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.