भरतपुर. शहर के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में आवासरत विधि से संघर्षरत बाल अपचारियों को संप्रेक्षण गृह पर तैनात सुरक्षा गार्ड और केयरटेकर शराब व अन्य आपत्तिजनक सामग्री पहुंचाते थे. 11 महीने पहले बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी करते हुए बाल अपचारियों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. मामले में पुलिस ने तफ्तीश के बाद बाल संप्रेक्षण गृह के तीन सुरक्षा गार्ड और एक केयरटेकर को गिरफ्तार किया है.
सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि 3 दिसंबर 2020 को राजकीय संप्रेक्षण गृह के छात्रावास अधीक्षक प्रकाश चंद ने संप्रेक्षण ग्रह के 3 सुरक्षा गार्ड और एक केयरटेकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में चारों पर आरोप था कि वो संप्रेक्षण गृह में आवासित बाल अपचारियों को शराब और अन्य आपत्तिजनक सामग्री उपलब्ध कराते थे.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तफ्तीश की और 11 महीने बाद गुरुवार को आरोपी सुरक्षा गार्ड और केयरटेकर प्रेमपाल पुत्र बाबूलाल, रामकुमार पुत्र पुरुषोत्तम, वीरेंद्र पुत्र रमेशचंद और जयवीर पुत्र रणवीर को गिरफ्तार किया है. अरुण चौधरी ने बताए कि चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
शराब पार्टी का वीडियो हुआ था वायरल
दिसंबर 2020 में बाल संप्रेक्षण गृह का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें संप्रेक्षण गृह में आवासरत बाल अपचारी शराब पार्टी और नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व विभाग में हड़कंप मच गया था.