भरतपुर. शहर की प्रताप कॉलोनी से एक रिहान नाम का नाबालिग लड़का गायब हो गया था, जिसके बाद रिहान के परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में करवाई थी. वहीं, सोमवार को उसे मथुरा से दस्तयाब कर लिया गया है. फिलहाल, उसको बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जा रहा है.
बता दें कि रिहान के गायब होने के बाद परिजनों ने उसे ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर भी एक अभियान चलाया. लेकिन लापता होने की पोस्ट को देख कुछ ठगों ने इस दौरान परिजनों से पैसे भी ठग लिए. उन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, शहर की प्रताप कॉलोनी से रिहान जिसकी उम्र 14 साल है. वह अचानक लापता हो गया, जिसके बाद रिहान के परिजनों ने कोतवाली थाना में रिहान की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. इसके अलावा रिहान के परिजन और रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया पर रिहान को ढूंढने के लिए एक अभियान भी चलाया. लेकिन रिहान के परिजनों द्बारा जारी की गई.
पढ़ें- अभयारण्य के रूप में विकसित होगा बंसी पहाड़पुर खनन क्षेत्र, केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव
इसके बाद पोस्ट को कुछ फरीदाबाद के ठगों ने देख लिया और परिजनों से संपर्क कर उसे लौटाने के एवज में कुछ पैसे मांगे, जिसके बाद रिहान के परिजनों ने उन्हें पैसे भी दिए. तब ठगों ने रिहान के परिजनों को फरीदाबाद बुलाया. जैसे ही रिहान के परिजन फरीदाबाद के लिए तभी ठगों ने रिहान के परिजनों को रास्ते मे से ही लौटा दिया. इसके बाद रिहान के परिजनों को कुछ शक हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली थाना को दी. इस पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने ठगों को गिरफ्तार कर लिया.
ठगों की गिरफ्तारी के बाद भी रिहान का कुछ पता नहीं लगा. लेकिन पुलिस को सूचना मिली कि रिहान मथुरा में होटल में काम कर रहा है. इस पर परिजन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वहां वहां से उसे दस्तयाब किया गया. हालांकि, पुलिस द्बारा अभी तक ठगों के बारे में खुलासा नही किया गया है.
इस बारे में जब रिहान से बात की गई तो उसने बताया कि उसके घर में सभी लोग कमाते है. इसलिए उसका भी मन हुआ कि वह भी पैसा कमाए, जिसके बाद वह घर छोड़ कर चला गया और मथुरा में एक होटल पर 5 हजार रुपए में काम करने लगा.