अलवर. कर्मचारी कॉलोनी में किराए पर रहकर नीट तैयारी कर रहे नया गांव भिवाड़ी निवासी सोनू पुत्र नन्नू राम जाटव शनिवार को अपने कमरे में अचेतावस्था में मिला था. रोज की तरह सोनू जब आप अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो वहां उसके साथियों ने उसके कमरे को चेक किया, सोनू कमरे में पड़ा हुआ था.
वहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता नन्नू राम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. परिजनों का आरोप है, उसको जहर देकर हत्या की गई है. पुलिस ने बताया, घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: शक और शराब ने छीन लिया मासूम के सिर से मां-बाप का साया
परिजनों की शिकायत के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने कहा, अभी तक हत्या आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी है. युवक के फोन के रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं. युवक तीन माह से अलवर में अलवर में रह रहा था. इसके अलावा कई अन्य तथ्य के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. उसके दोस्तों के बयान दर्ज किए गए हैं. साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की गई है. वहीं घटना के बाद से लगातार परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.