भिवाड़ी (अलवर). कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू कर रखा है, जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. इस ही बीच अलवर के भिवाड़ी में एक प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली. जिसके बाद प्रसूता को डिलीवरी के लिए निजी टेंपो में अस्पताल ले जाते समय प्रसूता ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद प्रसूता गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंची.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित खानपुर गांव में प्रसूता खुशबू को दर्द होना शुरू हुआ. जिसके बाद उसके परिजनों ने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को सूचित किया, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. वहीं प्रसूता के पति ने दोबारा एंबुलेंस को फोन किया तो उनको कहा गया कि वह बिजी है, आप अपने साधन से ही चले जाए आपको कोई नहीं रोकेगा.
पढ़ेंः भीड़ जमा करना अलवर के एक पार्षद को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उसके बाद भी प्रसूता और उसके पति ने एंबुलेंस का लंबे समय इंतजार करने के बाद जब दर्द असहनीय हुआ तो एक टेंपो की सहायता से प्रसूता अस्पताल जा रही थी. उसी दौरान प्रसूता ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया.जिसके बाद प्रसूता को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंची.
वहीं बच्चे के नाल आदि से जुड़े होने के कारण प्रसूता को समस्या का सामना करना पड़ा. जब ऐसी स्थिति में जैसे ही प्रसूता चिकित्सालय पहुंची तो अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन इस पूरे प्रकरण में अच्छी खबर यह है कि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ बताए गए हैं.