भिवाड़ी (अलवर). मानसून की दूसरी भारी बारिश ने भिवाड़ी में तांडव मचाया. शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई. सभी नाले ओवरफ्लो हो गए.
पानी के तेज बहाव के कारण शहर के चार मंजिला सेंट्रल मार्केट के बेसमेंट की दीवार टूट गई. इससे सड़कों का पानी बहकर बेसमेंट की दुकानों और दफ्तरों में भरने लगा. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
मार्केट में इलैट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर, कपड़े आदि की दुकानें हैं. बेसमेंट में पानी भरा तो दुकानदारों और मार्केट प्रबंधन में विवाद हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फूलबाग थानाधिकारी जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया.
इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. घटना के समय दुकानों के सामने खड़ी कुछ बाइक और स्कूटी भी पानी के साथ बहकर दुकानों के सामने जा गिरी. इससे पहले भी नाले के निर्माण के समय बेसमेंट में पानी भर गया था. जिस पर मार्केट के दुकानदारों ने आपत्ति दर्ज कराई थी. लेकिन प्रबंधन ने पानी को रोकने के लिए ठोस उपाय नहीं किये.