ETV Bharat / city

Alwar Collector Viral Video : सुरक्षा की मांग करने पहुंची बच्चियों से कलेक्टर ने कहा- पढ़ाई करो, राजनीति नहीं.. - जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया वायरल वीडियो

अलवर जिला कलेक्टर ने सुरक्षा की मांग लेकर पहुंची बालिकाओं से अजीब व्यवहार किया. जिला कलेक्टर खिसियाए से लगे. उन्होंने बच्चियों से कहा कि वे राजनीति न करें, पढ़ाई करें. कलेक्टर से बच्चियों से उनके परिजनों के मोबाइल नंबल लिये और कहा कि इनके पिता से बात करो और पूछो ये पढ़ने आई हैं या राजनीति करने. कलेक्टर का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Alwar Collector Viral Video
Alwar Collector Viral Video
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:51 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 11:02 PM IST

अलवर. विमंदित बालिका के साथ हुई घटना के विरोध में देशभर में आवाज उठी. जिले में बढ़ते महिला अपराध और अपनी सुरक्षा की मांग करने पहुंची छात्राओं के प्रति अलवर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया का बातचीत के दौरान अजीब व्यवहार दिखाई दिया.

अलवर जिला कलेक्टर ने बालिकाओं की बात सुनने के बजाय उन्हें नसीहत देना शुरू कर दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो वहीं भाजपा ने ऐसे जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की है. जिला कलेक्टर ने बात कर रही छात्रा के मोबाइल नम्बर मांगे, फिर उनके पिता के मोबाइल नम्बर मांगे और वहां मौजूद एडीएम सिटी सुनीता पंकज से कहा कि इनके मोबाइल नम्बर नोट करो और पिता से बात करो कि आपकी बच्ची पढने आई है या राजनीति करने.

Alwar Collector Viral Video

इस पर बालिकाओं ने अपने मोबाइल नम्बर उन्हें बताए और कहा कि वे अपने परिजनों की अनुमति से ही अपनी बात कहने आई हैं. इस पर कलक्टर (Alwar Collector Viral Video ) ने कहा कि राजनीति नहीं पढ़ाई करो. इसी दौरान वहां मौजूद भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने कहा कि अपने हक की आवाज उठाना राजनीति है क्या ? इस पर कलक्टर ने कहा कि इन बच्चों को काम में मत लीजिए.

पढ़ें- Rape did not happen in Alwar : मेडिकल जांच रिपोर्ट के मुताबिक नहीं हुआ दुष्कर्म - पुलिस

कलक्टर (Alwar District Collector Nannumal Paharia ) ने कहा कि और कौनसी बच्ची आई है यहां, उनके पिता से बात करो. जिला कलक्टर शिकायत लेकर पहुंची बालिकाओं के नम्बर ले रहे थे. इस दौरान भाजपा नेता सुनीता मीणा व अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे भी नंबर लिखो. जिला कलेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जयपुर में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने ऐसे जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की. वहीं सोशल मीडिया पर जिला कलेक्टर के इस व्यवहार की निंदा हो रही है.

बालिकाओं ने कहा कि हम सडक़ पर निकलते हैं तो उन पर टिप्पणियां की जाती हैं. हमीरपुर की छात्रा पूजा झिरवाल ने कलक्टर से कहा कि हसन खां मेवाती नगर, बुद्ध विहार आदि क्षेत्रों में छेड़छाड़ की घटनाएं ज्यादा होती हैं. कोचिंग सेंटरों के आसपास भी छेड़छाड़ की शिकायतें मिलती हैं. बालिकाओं ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाए. जिला कलक्टर (nannumal paharia viral video) ने बालिकाओं को पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर नोट कराए. इस दौरान भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की जिला प्रशासन से बहस भी हुई.

अलवर. विमंदित बालिका के साथ हुई घटना के विरोध में देशभर में आवाज उठी. जिले में बढ़ते महिला अपराध और अपनी सुरक्षा की मांग करने पहुंची छात्राओं के प्रति अलवर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया का बातचीत के दौरान अजीब व्यवहार दिखाई दिया.

अलवर जिला कलेक्टर ने बालिकाओं की बात सुनने के बजाय उन्हें नसीहत देना शुरू कर दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो वहीं भाजपा ने ऐसे जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की है. जिला कलेक्टर ने बात कर रही छात्रा के मोबाइल नम्बर मांगे, फिर उनके पिता के मोबाइल नम्बर मांगे और वहां मौजूद एडीएम सिटी सुनीता पंकज से कहा कि इनके मोबाइल नम्बर नोट करो और पिता से बात करो कि आपकी बच्ची पढने आई है या राजनीति करने.

Alwar Collector Viral Video

इस पर बालिकाओं ने अपने मोबाइल नम्बर उन्हें बताए और कहा कि वे अपने परिजनों की अनुमति से ही अपनी बात कहने आई हैं. इस पर कलक्टर (Alwar Collector Viral Video ) ने कहा कि राजनीति नहीं पढ़ाई करो. इसी दौरान वहां मौजूद भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने कहा कि अपने हक की आवाज उठाना राजनीति है क्या ? इस पर कलक्टर ने कहा कि इन बच्चों को काम में मत लीजिए.

पढ़ें- Rape did not happen in Alwar : मेडिकल जांच रिपोर्ट के मुताबिक नहीं हुआ दुष्कर्म - पुलिस

कलक्टर (Alwar District Collector Nannumal Paharia ) ने कहा कि और कौनसी बच्ची आई है यहां, उनके पिता से बात करो. जिला कलक्टर शिकायत लेकर पहुंची बालिकाओं के नम्बर ले रहे थे. इस दौरान भाजपा नेता सुनीता मीणा व अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे भी नंबर लिखो. जिला कलेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जयपुर में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने ऐसे जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की. वहीं सोशल मीडिया पर जिला कलेक्टर के इस व्यवहार की निंदा हो रही है.

बालिकाओं ने कहा कि हम सडक़ पर निकलते हैं तो उन पर टिप्पणियां की जाती हैं. हमीरपुर की छात्रा पूजा झिरवाल ने कलक्टर से कहा कि हसन खां मेवाती नगर, बुद्ध विहार आदि क्षेत्रों में छेड़छाड़ की घटनाएं ज्यादा होती हैं. कोचिंग सेंटरों के आसपास भी छेड़छाड़ की शिकायतें मिलती हैं. बालिकाओं ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाए. जिला कलक्टर (nannumal paharia viral video) ने बालिकाओं को पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर नोट कराए. इस दौरान भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की जिला प्रशासन से बहस भी हुई.

Last Updated : Jan 14, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.