अलवर. विमंदित बालिका के साथ हुई घटना के विरोध में देशभर में आवाज उठी. जिले में बढ़ते महिला अपराध और अपनी सुरक्षा की मांग करने पहुंची छात्राओं के प्रति अलवर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया का बातचीत के दौरान अजीब व्यवहार दिखाई दिया.
अलवर जिला कलेक्टर ने बालिकाओं की बात सुनने के बजाय उन्हें नसीहत देना शुरू कर दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो वहीं भाजपा ने ऐसे जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की है. जिला कलेक्टर ने बात कर रही छात्रा के मोबाइल नम्बर मांगे, फिर उनके पिता के मोबाइल नम्बर मांगे और वहां मौजूद एडीएम सिटी सुनीता पंकज से कहा कि इनके मोबाइल नम्बर नोट करो और पिता से बात करो कि आपकी बच्ची पढने आई है या राजनीति करने.
इस पर बालिकाओं ने अपने मोबाइल नम्बर उन्हें बताए और कहा कि वे अपने परिजनों की अनुमति से ही अपनी बात कहने आई हैं. इस पर कलक्टर (Alwar Collector Viral Video ) ने कहा कि राजनीति नहीं पढ़ाई करो. इसी दौरान वहां मौजूद भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने कहा कि अपने हक की आवाज उठाना राजनीति है क्या ? इस पर कलक्टर ने कहा कि इन बच्चों को काम में मत लीजिए.
पढ़ें- Rape did not happen in Alwar : मेडिकल जांच रिपोर्ट के मुताबिक नहीं हुआ दुष्कर्म - पुलिस
कलक्टर (Alwar District Collector Nannumal Paharia ) ने कहा कि और कौनसी बच्ची आई है यहां, उनके पिता से बात करो. जिला कलक्टर शिकायत लेकर पहुंची बालिकाओं के नम्बर ले रहे थे. इस दौरान भाजपा नेता सुनीता मीणा व अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे भी नंबर लिखो. जिला कलेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जयपुर में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने ऐसे जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की. वहीं सोशल मीडिया पर जिला कलेक्टर के इस व्यवहार की निंदा हो रही है.
बालिकाओं ने कहा कि हम सडक़ पर निकलते हैं तो उन पर टिप्पणियां की जाती हैं. हमीरपुर की छात्रा पूजा झिरवाल ने कलक्टर से कहा कि हसन खां मेवाती नगर, बुद्ध विहार आदि क्षेत्रों में छेड़छाड़ की घटनाएं ज्यादा होती हैं. कोचिंग सेंटरों के आसपास भी छेड़छाड़ की शिकायतें मिलती हैं. बालिकाओं ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाए. जिला कलक्टर (nannumal paharia viral video) ने बालिकाओं को पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर नोट कराए. इस दौरान भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की जिला प्रशासन से बहस भी हुई.