अलवर. जिले में गुरुवार को ट्रांसपोर्टर्स ने हड़ताल की. इस दौरान सभी व्यवसायिक वाहन बंद रहे. अलवर ट्रांसपोर्ट यूनियन ने इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर एडीएम को वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया. गौरतलब है कि अलवर में भी मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए बदलाव की वजह से ट्रांसपोर्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ओवरलोड के नाम से भी ट्रांसपोर्टर्स को मोटा जुर्माना भरना पड़ रहा है. इसलिए केंद्र सरकार के इस कानून के विरोध में अलवर में गुरुवार को ट्रांसपोर्टर्स ने हड़ताल की. ट्रांसपोर्टर्स के मुताबिक मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में कई तरह की खामियां हैं. इसके तहत चप्पल पहनकर ट्रक नहीं चला सकते. ड्राइवर के लिए ड्रेस कोड भी है, जिसका कोई औचित्य नहीं है.
यूनियन के अध्यक्ष हरमीत मेंदीरत्ता का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत बनाए गए नियम अव्यवहारिक हैं. इन नियमों के कारण ट्रांसपोर्टर्स के अलावा आमजन को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ट्रांसपोर्टर्स ने सरकार से इस काले कानून को समाप्त करने की मांग उठाई है. इस दौरान ट्रांसपोर्टर्स सुरेश मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.