अलवर. शहर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है कि लगातार मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्य नगर क्षेत्र में बीती रात दो नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर लाखों रुपए चुरा लिए और फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार घर में सो रहे परिजनों को जब आवाज आई तो उन्होंने मकान की गैलरी से दो युवक नकाब पहने हुए जाते हुए दिखाई दिए. इसके बाद पीड़ित परिवार ने घर में अलमारी को देखा, तो रखे हुए करीब 6 लाख के जेवरात गायब मिले. पीड़ित परिवार ने एनईबी थाने में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना के बाद एसएचओ एनईबी विनोद सांवरिया ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है.
पीड़ित राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि रात करीब 2 बजे बाद दो नकाबपोश चोर घर के अंदर घुसे हो सकता है. उनमें से एक नकाबपोश पहले ही एंट्री कर गया हो, क्योंकि घर में किसी मकान का ताला नहीं टूटा था. उसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. आरोपियों के द्वारा बेडशीट के नीचे रखी हुई चाबी को निकालकर अलमारी में से लॉकर खोलकर करीब 6 लाख रुपए के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- होमगार्ड साहब 8वीं क्लास की फर्जी मार्कशीट लगाकर 21 साल तक नौकरी कर लिए, अब पकड़े गए
थाना अधिकारी विनोद सांवरे ने बताया कि बुधवार रात करीब 3:15 बजे मोबाइल फोन पर चोरी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. उन्होंने खुद मौका मुआयना किया और मामले की जांच की जा रही है.