अलवर. शहर के जोहड़ मोहल्ला में स्थित प्रेमनाथ की बगीची स्थित मंदिर में बीती रात चोरी हो गई. चोरों ने मंदिर की तिजोरी को मंदिर के बाहर निकालकर, उसमें रखी दो चांदी की अंगूठी, नग, चांदी के सिक्के, एक कैमरा और 2 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य सामान चुरा लिया.
जानकारी के अनुसार घटना के बाद सुबह बगीची में आसपास के लोग जमा हो गए. वहीं स्थानीय पार्षद घनश्याम गुर्जर की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मंदिर के पुजारी बाबा रवि नाथ ने बताया कि रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर बगीचे की दीवार कूदकर अंदर घुसे और कमरे में रखी तिजोरी को उठाकर बाहर पटक दिया. उसे तोड़ कर उसमें से चांदी के जेवरात, नग, कैमरा सहित कुछ नगदी पार कर ले गए.
पढ़ें: CM गहलोत के आरोप पर कटारिया का जवाब, कहा- सरकार आपकी और प्रशासन भी आपका, फिर इन बातों का क्या औचित्य
चोर इतने शातिर थे कि वह तिजोरी को काटने के लिए औजार प्लास, छेनी, हथोड़ा भी साथ लाए थे. लेकिन औजार चोर वहीं छोड़ गए. वहीं पड़ोस के हनुमान मंदिर में भी चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ दिया और उसमें चोरी का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि बगीची के पीछे वन विभाग की खाली जमीन पड़ी हुई है. जिसमें नशा करने के लिए लोग रात भर बैठे रहते हैं. उन्हें शक है कि इन लोगों ने ही चोरी का काम किया है.