ETV Bharat / city

अलवर में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, मंदिर से चांदी के जेवरात सहित नकदी पार - theft in temple

अलवर शहर में देर रात एक मंदिर में चोरी हो गई. जहां से चोरों ने तिजोरी तोड़कर चांदी के जेवरात, नकदी सहित अन्य सामान चुरा लिया.

alwar temple news, alwar news
मंदिर में हुई चोरी
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:03 PM IST

अलवर. शहर के जोहड़ मोहल्ला में स्थित प्रेमनाथ की बगीची स्थित मंदिर में बीती रात चोरी हो गई. चोरों ने मंदिर की तिजोरी को मंदिर के बाहर निकालकर, उसमें रखी दो चांदी की अंगूठी, नग, चांदी के सिक्के, एक कैमरा और 2 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य सामान चुरा लिया.

मंदिर से चांदी के जेवरात सहित नकदी पार

जानकारी के अनुसार घटना के बाद सुबह बगीची में आसपास के लोग जमा हो गए. वहीं स्थानीय पार्षद घनश्याम गुर्जर की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मंदिर के पुजारी बाबा रवि नाथ ने बताया कि रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर बगीचे की दीवार कूदकर अंदर घुसे और कमरे में रखी तिजोरी को उठाकर बाहर पटक दिया. उसे तोड़ कर उसमें से चांदी के जेवरात, नग, कैमरा सहित कुछ नगदी पार कर ले गए.

पढ़ें: CM गहलोत के आरोप पर कटारिया का जवाब, कहा- सरकार आपकी और प्रशासन भी आपका, फिर इन बातों का क्या औचित्य

चोर इतने शातिर थे कि वह तिजोरी को काटने के लिए औजार प्लास, छेनी, हथोड़ा भी साथ लाए थे. लेकिन औजार चोर वहीं छोड़ गए. वहीं पड़ोस के हनुमान मंदिर में भी चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ दिया और उसमें चोरी का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि बगीची के पीछे वन विभाग की खाली जमीन पड़ी हुई है. जिसमें नशा करने के लिए लोग रात भर बैठे रहते हैं. उन्हें शक है कि इन लोगों ने ही चोरी का काम किया है.

अलवर. शहर के जोहड़ मोहल्ला में स्थित प्रेमनाथ की बगीची स्थित मंदिर में बीती रात चोरी हो गई. चोरों ने मंदिर की तिजोरी को मंदिर के बाहर निकालकर, उसमें रखी दो चांदी की अंगूठी, नग, चांदी के सिक्के, एक कैमरा और 2 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य सामान चुरा लिया.

मंदिर से चांदी के जेवरात सहित नकदी पार

जानकारी के अनुसार घटना के बाद सुबह बगीची में आसपास के लोग जमा हो गए. वहीं स्थानीय पार्षद घनश्याम गुर्जर की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मंदिर के पुजारी बाबा रवि नाथ ने बताया कि रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर बगीचे की दीवार कूदकर अंदर घुसे और कमरे में रखी तिजोरी को उठाकर बाहर पटक दिया. उसे तोड़ कर उसमें से चांदी के जेवरात, नग, कैमरा सहित कुछ नगदी पार कर ले गए.

पढ़ें: CM गहलोत के आरोप पर कटारिया का जवाब, कहा- सरकार आपकी और प्रशासन भी आपका, फिर इन बातों का क्या औचित्य

चोर इतने शातिर थे कि वह तिजोरी को काटने के लिए औजार प्लास, छेनी, हथोड़ा भी साथ लाए थे. लेकिन औजार चोर वहीं छोड़ गए. वहीं पड़ोस के हनुमान मंदिर में भी चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ दिया और उसमें चोरी का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि बगीची के पीछे वन विभाग की खाली जमीन पड़ी हुई है. जिसमें नशा करने के लिए लोग रात भर बैठे रहते हैं. उन्हें शक है कि इन लोगों ने ही चोरी का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.