ETV Bharat / city

लॉकडाउन के कारण राजस्थान की सीमाएं सील... दिल्ली, हरियाणा और यूपी से आने वाले लोगों को भेजा जा रहा वापस - Alwar news

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है. ऐसे में राजस्थान की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सभी सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात है. राजस्थान पुलिस लगातार लोगों को समझा कर वापस भेजने का काम कर रही है.

Lockdown in alwar,  Lockdown in rajasthan
लॉकडाउन के कारण सीमाएं सील
author img

By

Published : May 10, 2021, 8:09 PM IST

Updated : May 10, 2021, 10:01 PM IST

अलवर. राजस्थान में लॉकडाउन के साथ ही प्रदेश की सीमाओं को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है. अकेले दिल्ली-जयपुर हाईवे से प्रतिदिन 80 हजार से अधिक वाहन राजस्थान में प्रवेश करते हैं. इसके अलावा राजस्थान में प्रवेश के सैकड़ों अन्य रास्ते हैं.

लॉकडाउन के कारण सीमाएं सील

पढ़ें- राजस्थान में सख्त लॉकडाउन: ये नियम भूलकर भी ना तोड़ें, जानिए पाबंदियों के बीच कहां-कहां रहेगी छूट

अलवर जिले की बात करें तो उत्तरप्रदेश और हरियाणा की सीमा से लगते हुए पांच प्रमुख रास्ते हैं. इसके अलावा दर्जनों छोटे सड़क मार्ग और कच्चे रास्ते हैं. जिनसे प्रतिदिन हजारों वाहन और लोग राजस्थान में प्रवेश करते हैं. लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लग सके, इसके लिए सरकार की तरफ से सख्त गाइडलाइन जारी की गई है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को राजस्थान में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

लगातार मॉनिटरिंग

केवल इमरजेंसी में लोगों को आने-जाने की अनुमति है. इसके लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट होना आवश्यक है. सरकार की तरफ से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चाओं का दौर जारी है. पुलिस अधिकारी सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने में लगे हैं. दिन भर अलवर के सभी प्रवेश रास्तों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही तो वहीं पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. कुछ जगह पर विवाद होते भी नजर आए.

वाहनों की लंबी कतार

सोमवार को लॉकडाउन लगने के साथ ही शाहजहांपुर, भिवाड़ी, नौगांव, बड़ौदामेव, बहरोड़ सहित सभी जगहों पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई. लोग प्रवेश के लिए पुलिस से मशक्कत करते दिखे. पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को वापस लौट आने का काम किया जा रहा था. सीमा पर पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें- Lockdown Reality check: भरतपुर बॉर्डर पर नहीं कोई रोक-टोक, चेक पोस्ट पर सिर्फ औपचारिकता

'लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी'

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अलवर जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. बिना काम के घूमने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है. साथ ही वाहन सीज करने लोगों को क्वॉरंटाइन करने सहित कई जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन कराने का प्रयास जारी है. पुलिस की तरफ से लगातार सख्ती की जा रही है. पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है.

बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के नो एंट्री

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को बिना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. साथ ही प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करते हुए बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ मामला दर्ज भी कर रही है. पुलिस अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार के आदेश का पालन किया जा रहा है.

अलवर. राजस्थान में लॉकडाउन के साथ ही प्रदेश की सीमाओं को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है. अकेले दिल्ली-जयपुर हाईवे से प्रतिदिन 80 हजार से अधिक वाहन राजस्थान में प्रवेश करते हैं. इसके अलावा राजस्थान में प्रवेश के सैकड़ों अन्य रास्ते हैं.

लॉकडाउन के कारण सीमाएं सील

पढ़ें- राजस्थान में सख्त लॉकडाउन: ये नियम भूलकर भी ना तोड़ें, जानिए पाबंदियों के बीच कहां-कहां रहेगी छूट

अलवर जिले की बात करें तो उत्तरप्रदेश और हरियाणा की सीमा से लगते हुए पांच प्रमुख रास्ते हैं. इसके अलावा दर्जनों छोटे सड़क मार्ग और कच्चे रास्ते हैं. जिनसे प्रतिदिन हजारों वाहन और लोग राजस्थान में प्रवेश करते हैं. लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लग सके, इसके लिए सरकार की तरफ से सख्त गाइडलाइन जारी की गई है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को राजस्थान में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

लगातार मॉनिटरिंग

केवल इमरजेंसी में लोगों को आने-जाने की अनुमति है. इसके लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट होना आवश्यक है. सरकार की तरफ से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चाओं का दौर जारी है. पुलिस अधिकारी सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने में लगे हैं. दिन भर अलवर के सभी प्रवेश रास्तों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही तो वहीं पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. कुछ जगह पर विवाद होते भी नजर आए.

वाहनों की लंबी कतार

सोमवार को लॉकडाउन लगने के साथ ही शाहजहांपुर, भिवाड़ी, नौगांव, बड़ौदामेव, बहरोड़ सहित सभी जगहों पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई. लोग प्रवेश के लिए पुलिस से मशक्कत करते दिखे. पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को वापस लौट आने का काम किया जा रहा था. सीमा पर पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें- Lockdown Reality check: भरतपुर बॉर्डर पर नहीं कोई रोक-टोक, चेक पोस्ट पर सिर्फ औपचारिकता

'लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी'

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अलवर जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. बिना काम के घूमने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है. साथ ही वाहन सीज करने लोगों को क्वॉरंटाइन करने सहित कई जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन कराने का प्रयास जारी है. पुलिस की तरफ से लगातार सख्ती की जा रही है. पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है.

बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के नो एंट्री

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को बिना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. साथ ही प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करते हुए बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ मामला दर्ज भी कर रही है. पुलिस अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार के आदेश का पालन किया जा रहा है.

Last Updated : May 10, 2021, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.