अलवर. नौगांवा क्षेत्र के रहने वाले सिपाही सुरेंद्र सिंह बीते दिनों लद्दाख में चीन सीमा पर हुए विवाद में घायल हुए थे. घटना के बाद सुरेंद्र के पिता ने सीमा के हालात बयां किए थे. साथ ही उन्होंने सुरेंद्र की वीरता के किस्से बताए. जिसको पूरे देश ने सलाम किया. इस पूरे बयान के बाद से लगातार प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. राहुल गांधी ने सुरेंद्र के पिता का बयान ट्वीट किया तो वहीं देश के गृहमंत्री ने भी सुरेंद्र के पिता का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया.
सैनिक सुरेंद्र और उसका परिवार लगातार चर्चा में बना हुआ है. अब सुरेंद्र के पैतृक गांव नौगांव से उसका परिवार गायब है. ऐसे में अलवर के रामगढ़ की विधायक साफिया खान ने भाजपा और उसके दिग्गज नेताओं से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा कर रही है. मैं एक सैनिक की बेटी हूं. सैनिक का सम्मान क्या होता है. उनको यह पता है.
विधायक ने कहा कि रामगढ़ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सुखवंत सिंह ने दबाव डालकर सैनिक के पिता से एक इंटरव्यू दिलवाया. उस इंटरव्यू को देश के गृह मंत्री ने अपने ट्विटर पर शेयर किया. यह पूरा मामला दबाव में करवाया गया. इसके बाद से लगातार बलवंत सिंह गायब हैं. विधायक साफिया खान ने कहा कि अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने सुखवंत सिंह को सैनिक के पिता के पास भेजा और इंटरव्यू देने के लिए दबाव बनाया.
साफिया ने बताया कि सैनिक के पिता के बयान को राहुल गांधी ने ट्वीट किया था. जिसके बाद भाजपा ने बौखलाहट में यह कदम उठाया है. शुरुआत में सैनिक के पिता ने चीन सीमा के जो हालात बयान किए, वो बिल्कुल सही थे. बता दें कि अलवर के सैनिक सुरेंद्र सिंह उनके पिता लगातार पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
पढ़ें- अलवर की युवती ने PM-CM से शादी रुकवाने की लगाई गुहार, VIDEO VIRAL
सुरेंद्र सिंह का परिवार अलवर से गायब है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख ने कहा कि अभी तक परिवार की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. दूसरी तरफ लगातार यह मुद्दा राजनीतिक रूप ले रहा है और इस पर भाजपा कांग्रेस की तरफ से बयानबाजी का दौर जारी है.